5G SIM Card Launch in India 5G Launch Technology Launch – 5G दिन-ब-दिन काफी लोकप्रिय हो रहा है। अब जो भी स्मार्ट फ़ोन आ रहे है वो सारे 5G ही है. साथ ही 5G तेजी से पूरी दुनिया में रोल आउट कीया जा रहा है। अभी सभी लोग 4G सिम उपयोग में ले रहे है तो अभी लोगो के मन मे यह सवाल है की क्या लोग 4G से 5G पर शिफ्ट होना या जाना पसंद करेंगे ? लोग बार-बार फ़ोन नंबर बदलना पसंद नही करते है लोग एक ही नंबर लंबे समय तक रखना पसंद करते है क्योकि हम अपना फ़ोन नंबर अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज से या बैंक खाते से जोड़े रखते है तो लोग अपनी 4G सिम को 5G में बदलने की कोशिश करेंगे नयी सिम लेंने की जगह.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की SIM Card बेचने वाली कंपनीयां जैसे की JIO, AIRTEL, VI आदि अपने ग्राहकों को पुरानी 4G SIM की जगह नयी 5G SIM दे देंगे. इससे ग्राहक को अपना नंबर भी नही बदलना होगा और 5G Services का फायेदा भी उठा पायेगा. आइये जानते है की कैसे और कहाँ से आप सभी 5G SIM प्राप्त कर सकते है. पूरी जानकारी निचे आर्टिकल में शेयर की गयी है.

5G लॉन्च की तारीख 5G India M Kab Shuru Hoga
5G आधिकारिक तौर पर 29 सितंबर, 2022 को भारत में लॉन्च होगा। हालाँकि, Airtel और Jio दोनों 15 अगस्त, 2022 को भारत के चुनिंदा शहरों में पायलट परीक्षण के लिए 5G सेवाओं को शुरू कर चुकी है.
5G बैंड क्या है
आप अब जो भी नया स्मार्ट फ़ोन लोगे वो 5G ही आ रहा है, लेकिन सवाल यह है की यह कितने 5G बैंड को सपोर्ट करता है? आज कल सरे ब्रांड 5G को सपोर्ट कर रहे है. लेकिन इनमे भी अगर आपका फ़ोन कुछ ही 5G Bands को सपोर्ट करता है तो यह आपके लिए दिक्कत कर सकता है. इसलिए अपने नए 5G Phone में Bands को चेक करके ही खरीदे.
PhonePe App से रोज कमायें 1 हजार रूपये तक – जानने के लिए यहाँ क्लीक करें
Jio Phone 5G Kab Aayega
Reliance Jio अपने अगले किफायती स्मार्टफोन के रूप में 5G स्मार्ट फ़ोन सबसे पहले लांच कर चुकी है। आपका मौजूदा जियो 4जी सिम जियो के आने वाले 5जी फोन के साथ भी काम कर सकता है।
Jio 5G SIM
Reliance Jio 29 अगस्त को Organize की गयी Reliance Industries Limited की वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान अपनी 5G सेवाओं को दिवाली के अवसर पर लॉन्च करने की बात कही गयी है. यह सेवा शुरू में दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई जैसे शहरों में जारी की जाएगी. इसके बाद 2023 में लगभग पुरे भारत में जारी कर दी जाएगी.
5G Services Kya Hai?
5जी सेवा टेलीकॉम की पांचवीं पीढ़ी या 5वीं जनरेशन की सेवा है। यह सेवा 4G सेवा से काफी बेहतर होगी इसकी कोन्नेक्टिवेटी और नेट स्पीड काफी तेज होगी और बेहतर चलेगी आने वाले समय में इस सेवा की वजह से मोबाइल फोन की दुनिया में कई नई सुविधाएं मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी और इससे हम नयी सेवाओ का भरपूर लाभ उठा सकेंगे.
क्या आप अपने पुराने 4जी सिम कार्ड को 5जी फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं?
सरल उत्तर है हाँ है । आज कल जो नए 5G स्मार्ट फ़ोन आ रहे है उसमे हम 4G सिम का भी उपयोग कर सकते है. साथ ही हम हमारे पुराने सिम को 5G में कन्वर्ट भी करवा सकते है, इसके लिए हमे हमारा मोबाइल नंबर बदलने की आवश्यकता नही है. अत: नए 5G स्मार्टफोन के लिए आपको नया 5G सिम कार्ड खरीदने की आवश्यकता नहीं है।
क्या आपको भारत में 5G नेटवर्क के लिए नए सिम की आवश्यकता है?
इस सवाल का सीधा जवाब है नहीं। आप अपनी 4G सिम को आसानी से 5G में बदलवा सकते हो Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea (Vi) सहित सभी भारतीय दूरसंचार कंपनियों ने यह नहीं कहा है कि 5G सेवाओं तक पहुँचने के लिए आपको एक नया 5G सिम कार्ड खरीदना होगा। हम यह कह सकते है की आपको 5G नेटवर्क के लिए नयी सिम खरीदने की आवश्यकता नही है.
अपने 4G सिम को 5G में कैसे अपग्रेड करे ?
इन आसान चरणों से आप अपना सिम अपग्रेड कर सकते है
- सबसे पहले अपने SIM Card Company के नजदीकी Outlet पर जाएँ
- वहाँ से अपनी $G SIM को 5G में बदलवाने की रिक्वेस्ट ढाले
- अब कस्टमर एग्जीक्यूटिव आपको अपने पुराने नंबर पर 5G सेवा वाली सिम कार्ड आपको देगा.
- अब आप अपने फ़ोन में से पुराने सिम को हटा दें और इसकी जगह नयी 5G SIM Card लगा दे।
- फोन चालू करें और 3723 से एसएमएस निर्देश की प्रतीक्षा करें।
- फिर आप अपने मोबाइल नंबर के साथ संदेश का उत्तर दें।
- इसके बाद एसएमएस आने का इंतज़ार करे
- फिर सिम अपग्रेड प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने फोन को रीस्टार्ट करें।
FAQs for 5G SIM Card Launch in India
-
क्या 5G सेवा पाने के लिए नया सिम खरीदना होगा?
Ans. आपको 5G सिम के लिए नया सिम कार्ड लेने की जरूरत नही है यह इस ब्लॉग में ऊपर बताया गया है.
-
यदि अपने पुराने सिम कार्ड का उपयोग करे तो क्या 5G मिलेगा?
Ans. हाँ, आपने पुराने नंबर पर ही नयी 5G SIM Card की सेवा प्राप्त कर सकते है.
-
आप अपने 4G सिम को 5G में कैसे अपग्रेड करे ?
Ans. 4G SIM को 5G SIM में बदलवाने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में ऊपर बताई गयी है.
-
5G SIM में इन्टरनेट की स्पीड क्या होगी?
Ans. 5G SIM में इन्टरनेट की स्पीड 10GB प्रति सेकंड की बताई जा रही है.