5G SIM Launch on 1st October, 5G SIM will Launch Today on 1st October 2022 – भारत में 01 अक्टूबर 2022 को 5G SIM लौंच कर दिया गया है. आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस में भारत के प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 5G SIM Launch कर दी गयी है. India Mobile Congress के मौके पर कहीं सारे नामी लोग शामिल हुए. बताया जा रहा है की Bharti Airtel और Jio की 5G Service कल से शुरू कर दी जाएगी.

Reliance Jio अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा देने के लिए 5G का नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है. कुछ शहरों में इसका सेटअप पूरा हो चूका है और छोटे शहरों में ये 2023 में पूरा कर दिया जायेगा. Reliance Jio का कहना है की वो अपने ग्राहकों को Fast and Quality 5G Experience देना चाहती है जिसके लिए 4G नेटवर्क की जगह 5G टेक्नोलॉजी वाले टावर लगाये जा रहे है.
बताया जा रहा है की Airtel और Jio दोनों कंपनियाँ एक साथ ही अपनी 5G Service की शुरुवात करेंगे. Bharti Airtel के CEO गोपाल वित्तल के अनुसार कुछ हफ्तों में ही इस सेवा का ग्राहक लाभ उठान शुरू कर सकते है. इसके लिए ग्राहक को किसी भी प्रकार की कोई नई सिम लेने की जरूरत नही पड़ेगी क्यूंकि Airtel की SIM पहले से ही 5G टेक्नोलॉजी के अनुसार बनाई गयी है.
5G SIM Recharge Pack Prices | 5G Recharge Plan Price
5G Recharge Plan Price in India: Jio और Airtel मोबाइल नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इस बात का बेसब्री से इन्तेजार है की आने वाली 5G SIM Recharge Pack Price कितना रहेगा. तो आप सभी को बता दे की 5G Recharge Plan की कीमतें 4G रिचार्ज प्लान के लगभग बराबर ही होने वाली है. यह जानकारी एक्सपर्ट के द्वारा बताई जा रही है की इसकी कीमतों में कुछ ख़ास फरक ग्राहक को देखने नही मिलेगा.
आज 13 शहरों में शुरू होगी 5G सेवा
JIO 5G SIM and Airtel 5G SIM will be Launched in which Cities first? सबसे पहले 5G Service लौंच करने जा रही कम्पनियाँ इस सेवा को कुल 13 शहरों में शुरू करेगी. शुरू में 5G Service दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, गांधीनगर, वाराणसी, बेंगलूर, चंडीगढ़, हेदराबाद, पुणे और जामनगर. व कुछ अन्य शहरों में लौंच करेगी. फ़िलहाल यह बताया जा रहा है की का 5G Service Launch होने के बाद ही इस सेवा को ग्राहक इस्तेमाल नही कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें एक से दो सप्ताह इन्तेजार करना होगा.
5G सिम से जुडी अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करें