AAI Junior Executive Result 2022 – एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया ने AAI Junior Executive Result अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. AAI Junior Executive Result 19 सितम्बर 2022 को जारी कर दिया गया है. जिन उमीदवारो ने इस AAI Junior Executive Exam में हिस्सा लिया था. वे सभी अपना जूनियर एग्जीक्यूटिव रिजल्ट AAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर के डाउनलोड कर सकते है. AAI Junior Executive Recruitment का आयोजन जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 400 खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है.
AAI Junior Executive के ऑनलाइन आवेदन 15 जून 2022 से 14 जुलाई 2022 तक भरे गये थे. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव के एडमिट कार्ड 23 जुलाई 2022 को जारी किया गये थे. और परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2022 को करवाया गया था. AAI Junior Executive Result 19 सितम्बर 2022 को जारी कर दिया गया है.

AAI Junior Executive Cut-Off 2022
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI ATC) ने 19 सितम्बर 2022 को जूनियर एग्जीक्यूटिव कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिये गए है.
Category Name | Marks |
GEN | 99.820 |
EWS | 99.532 |
OBC | 99.603 |
SC | 98.670 |
ST | 97.830 |
PWD | 89.619 |
How to Apply AAI Junior Executive Result 2022
Step 1: सबसे पहले उम्मीदवार को AAI Junior Executive की ऑफिसियल वेबसाइट https://aai.aero/ पर जाना होगा.

Step 2: ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद नीचे की और जाना होगा.
Step 3: उसमें उम्मीदवार को Careers के ओप्सन पर क्लिक करना होगा.

Step 4: फिर न्यू पेज पर AAI Junior Executive Notification के सामने रिजल्ट के सेक्शन में दी गई लिंक पर क्लिक करे.

Step 5: अब आपके सामने AAI Junior Executive Result PDF लिंक आ जाएगी

डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके PDF डाउनलोड करे के, अपना रिजल्ट चेक करे.
FAQs : AAI ATC Result 2022
ए ए आई जूनियर एग्जीक्यूटिव 2022 रिजल्ट चेक केसे करे?
AAI Junior Executive रिजल्ट देखने के लिए उपर लिंक दी गई है.
AAI Junior Executive Result कब जारी किया जाएगा?
ए ए आई जूनियर एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 19 सितम्बर 2022 को जारी कर दिया गया है.
OBC वर्ग के लिए AAI Junior Executive Cut Off मार्क्स कितने है?
जूनियर एग्जीक्यूटिव कट ऑफ मार्क्स की जानकरी उपर दी गई है.