Airtel 5G Recharge Plan: एयरटेल की 4G सिम पर चलेगा 5G Net नही लेनी पड़ेगी नई सिम, रिचार्ज केवल ₹199 से होगा शुरू

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Airtel 5G Recharge Plan and 5G Launch: एक लम्बे समय के इंतजार के बाद Airtel ने भी अपनी 5G Service भारत में लॉन्चकर दी है. 5G Service 1 October को इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 के मौके पर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गयी थी. इस इवेंट के दौरान देश की सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने 5G Service के प्लान को सबके सामने रखा. Jio 5G Service में अभी कुछ सप्ताह का समय लगेगा जबकि Airtel ने पहले ही Airtel 5G Service को हरी झंडी दिखा दी है. Airtel की तरफ से एक और जानकारी सामने आई है की 5G Service इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को नई Airtel 5G SIM लेने की जरूरत नही पड़ेगी, Airtel 4G SIM ही 5G Technology के अनुसार डिजाईन की गयी है. 

Airtel 5G Recharge Plan and Airtel 5G Speed
Airtel 5G Recharge Plan and Airtel 5G Speed

Airtel Telecom Company ने पहले ही 5G के अनुसार टेक्नोलॉजी का सेटअप तैयार रखा है. Airtel SIM के ग्राहकों को अपनी सिम बदलने के जगह बस अपने 5G Smart Phone में कुछ बदलाव करने होंगे, जिससे वो अपने फ़ोन Airtel 5G Service इस्तेमाल कर सकेंगे. आपके स्मार्ट फ़ोन की सेटिंग में बदलाव का पूरा प्रोसेस इस पोस्ट में आग बताया गया है. 

मुकेश अंबानी ने बताये Jio 5G रिचार्ज की सभी कीमतें यहाँ जानिए कितने का होगा रिचार्ज

5G क्या होता है? 

5G सेवा इन्टरनेट की दुनिया में एक क्रन्तिकारी बदलाव है, 5G इन्टरनेट की एक नई पीड़ी है, जैसे पहले 2G, फिर 3G और फिर 4G आया था. 5G Service की मदद से अब लोग पहले से बेहतर स्पीड में इन्टरनेट चला पाएंगे. अब से आप किसी भी प्रकार की फाइल इन्टरनेट से डाउनलोड करेंगे तो वो पहले 8 गुना तेज स्पीड में डाउनलोड होगी, वहीँ अगर आप इन्टरनेट पर कोई फाइल अपलोड करते है तो वो लगभग 6 गुना तेज स्पीड से अपलोड होगी. 5G Service के आ जाने से कहीं सरे विभागों में अब काम की स्पीड बढ़ जाएगी और अब काम पहले से बेहतर हो पायेगा. गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले लोगों को अब Game में लेग का सामना नही करना होगा. अब पहले से जादा स्मूद गेम चलेंगे. 

Which 5G Bands Airtel SIM Supports 

अगस्त 2022 में हुई 5G Technology की नीलामी में एयरटेल लगभग 5 5G Bands को ख़रीदा था. ये सभी बैंड्स इस प्रकार है: 

  • n8: 900 MHz
  • n3: 1800 MHz
  • n1: 2100 Mhz
  • n78: 3300 MHz
  • n258: 26GHz
5G Launch at Indian Mobile Congress - Photo credit The Hindu Business Line
5G Launch at Indian Mobile Congress – Photo credit The Hindu Business Line

क्या 5G इस्तेमाल के लिए एयरटेल की नयी सिम खरीदनी होगी? – Airtel 5G Recharge Plan

कुछ ग्राहक इस सवाल का जवाब जानना चाहते है की क्या हम Airtel 5G Internet इस्तेमाल करने के लिए न्य सिम कार्ड खरीदना होगा? तो इस सवाल का जवाब है नही, किसी भी 4G उपयोगकर्ता को एयरटेल का नया 5G Sim लेने की जरूरत नही है. क्योंकि कंपनी ने कहा है की उनकी 4G SIM 5G Technology के अनुसार ही बनाई गयी है और ग्राहक इसी पर अपनी 5G Service Activate कर सकते है. 

How to Activate 5G Service in Your Smartphone 

एक बार आपके शहर या गाँव में 5G सेवा शुरू हो जाती है उसके बाद आप अपने फ़ोन में हमारे द्वारा निचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करके 5G Network को Activate कर सकते है: 

  • सबसे पहले अपने 5G फ़ोन का Sttengis App खोले 
  • अब इसमें Mobile Networks के विकल्प पर क्लीक करें 
  • अब Airtel Sim पर क्लीक करें, जिसमे आप 5G Service Active करना चाहते है 
  • अब “Preferred  Network Type” ऑप्शन पर जाएँ 
  • यहाँ पर आपको ‘5G/4G/3G/2G’ वाले विकल्प को सेलेक्ट करके सेटिंग को सेव कर दे
  • अगर आपके एरिया में 5G सेवा शुरू हो गयी है तो कुछ ही देर में आपके Network में 5G लिखा आ जायेगा. 
Airtel 5g Recharge Plan Launched by Airtel Company
Airtel 5g Recharge Plan Launched by Airtel Company

Expected Airtel 5G Recharge Plans Price in India

Internet DataCallingValidity Price 
1.5GB/DayUnlimited56 Days₹699
2.5GB/DayUnlimited56 Days₹799
1.5GB/DayUnlimited84 Days₹849
2.5GB/DayUnlimited84 Days₹949
1.5GB/DayUnlimited365 Days₹2499

Other Affordable Plans

DataValidity Price
2GB Data24 Days₹249
6G Data56 Days ₹499
24 GB 365 Days ₹1699

Airtel 5G Speed Kya hogi? 

Airtel 5G Speed Test में ये निकल कर आया है की 3500Mhz के स्पेक्ट्रम में एयरटेल अभी 3GB/Sec की डाउनलोड स्पीड दे रहा है. यह टेस्ट हैदराबाद में किया गया था. इसके आलावा एयरटेल और भी शहरों में अपने टेस्ट कर रहा है और उनके भी रिजल्ट काफी अच्छे आ रहे है. फ़िलहाल एयरटेल ने अपनी 5G Service केवल 8 शहरों में लॉन्च की है. जिनमे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, वाराणसी, बेंगलोर व अन्य शामिल है. 

Airtel 5G Speed Test - Photo Credit Livemint
Airtel 5G Speed Test – Photo Credit Livemint
Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment