BOB Online Account Open Kaise Kare: Bank Of Baroda Online Account kaise khole? Open Bank Of Baroda Account Online – आज के समय में सभी के पास बैंक अकाउंट होना जरुरी है. क्योंकि डिजिटल इंडिया के युग में आज करोडो लोग पैसे का लेन-देन अपने अकाउंट के माध्यम से कर रहे है. ऐसे में आपके पास भी एक बैंक खाता होना जरुरी है.
मगर जब भी हम किसी बैंक में खाता खुलवाने जाते है तो वहाँ पर लम्बी-लम्बी लाइन में लगना होता है और साथ ही एक बड़ा सा फॉर्म भी भरना होता है. लेकिन आज हम इस पोस्ट में बतायेंगे की कैसे आप घर बैठे Bank Of Baroda Online Account Open कर सकते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक सरकारी बैंक है जो बहुत ही अच्छी बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करता है. SBI Online Account की तरह आप BOB Bank Online Account Open भी कर सकते है. इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Step by Step BOB Online Account Open कर सकते है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता ऑनलाइन खाता खुलवाना बिलकुल आसान है और इसमें कोई बड़ा फॉर्म भी नही भरना होगा.

BOB Online Account Open Kaise Kare
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खोलने के दो सबसे आसान तरीके है जिसमे पहला आप BOB Official Website पर जाकर BOB Online Account Open कर सकते है या फिर आप BOB World Mobile Application Download करके अपने फ़ोन की मदद से BOB Online Account Open कर सकते है.
BOB Online Account Open on Official Website
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए यूजर ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए हमने आसान प्रोसेस निचे दिया है:
👉Step 1: BOB Online Account Open करने के लिए सबसे पहले BOB ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और टॉप मेनू में “Account” के बटन पर क्लीक करें
👉Step 2: इसमें Saving Account के सेक्शन में दिए गये विकल्पों में से ‘Baroda Advantage Savings Account’ की लिंक पर क्लीक करें

👉Step 3: अब इस Bank Of Baroda Zero Balance Account की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी
👉Step 4: इस जानकारी को अच्छे से पढ़ लें और ‘Open Now’ बटन पर क्लीक कर दें
👉Step 5: आगे बढ़ने पर आपको निचे बताई गयी फोटो के जैसे जानकारी मिलेगी जिस पढ़ कर ‘Yes’ कर दें

👉Step 6: इसके बाद अपनी Email Id व मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify कर लें और सभी Box को टिक मार्क करके Next कर दें

👉Step 7: अब आपके आधार में दिए गये एड्रेस के अनुसार आपके पास की BOB ब्रांच का चयन करें और Proceed कर दे
👉Step 8: अब आपको Video KYC के लिए एक दिन व उसका समय तय करना है,
👉Step 9: आपके द्वारा चुने गये समय पर आपको एक लिंक आएगा जिसपर क्लीक करके आप अपनी Video KYC पूरी कर लेना है.
नोट: Video KYC करवाते समय अपने Original Aadhar Card व PAN Card को अपने पास रखे. Video KYC पूरी होते ही आपका BOB Online Account Open हो जायेगा वो भी जीरो बैलेंस पर.
BOB Online Account Open by BOB World Mobile Application
BOB World मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस पर खता खोलने के लिए निचे दिया गया सबसे आसान प्रोसेस फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में Play Store या App Store से BOB World एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें
- एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद इस ओपन करें, आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस आएगा:
- यहाँ पर आपको ‘Open a Digital Saving Account’ पर क्लीक करना है’
- अब आपको ‘B3 Silver Account’ को चुनना है और इसके सभी बेनिफिट को पढ़ कर Apply पर क्लीक कर देना है
- इसके आगे आप ऊपर बताये गये प्रोसेस के Step 6 से Step 9 तक को फॉलो करें
Bank Of Baroda Official Website – Click here
FAQs for BOB Online Account Open Kaise Kare
Q. क्या बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खोल सकते है?
Ans. हाँ, आप बैंक बड़ौदा में BOB Online Account Open कर सकते है.
Q. BOB Online Account Open Kaise Kare?
Ans. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आप BOB World App को डाउनलोड सकते है और अपना ऑनलाइन खाता ओपन कर सकते है.