BSF Group C Tradesman Recruitment 2021| Apply Online for BSF Constable Bharti 2021 – बोर्डेर सिक्यूरिटी फाॅर्स ने ASI, कारपेंटर, प्लम्बर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया है| इस भर्ती के जरिये BSF द्वारा कुल 72 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इसका आवेदन 15 November से सुरु होगा और 29 December 2021 तक चलेगा| योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है| BSF Group C Tradesman Recruitment 2021 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है|
Indian Air Force ने Group C पदों पर भर्ती होने का शानदार मौका अभी यहाँ से आवेदन करें
पोस्ट में हम आपको BSF Group C Tradesman Recruitment Notification Date, BSF Group C Tradesman Recruitment Online Application Starting Date, BSF Group C Tradesman Recruitment Last Date, BSF Group C Tradesman Recruitment Application Fee, BSF Group C Tradesman Recruitment Physical Eligibility Criteria आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. हमारी वेबसाइट BSF कांस्टेबल भर्ती से जुडी हर एक बात को कवर करेगी जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामाना ना करना पड़े. अगर इस आर्टिकल को पढने के बाद भी आपको किसी प्रकार का कोई डाउट आता है तो आप हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके एडमिन से बात कर सकते है.
Important Date for BSF Group C Tradesman Recruitment 2021
राजस्थान होम गार्ड भर्ती का notification 14 नवम्बर 2021 को ही जारी कर दिया गया है. इसके आवेदन अब 15 नवम्बर 2021 को सुरु किये जायेंगे और इसके आवेदन 29 दिसम्बर तक चलेंगे. आप सभी उम्मीदवारों से हमारी request है की समय पर अपना BSF Group C Tradesman Application Form भर दे ताकि बाद में साईट ना चलने की वजह से आपको समस्या का सामना ना करना पड़े.
BSF Group C Tradesman Recruitment 2021 Vacancy Details
BSF Group C Tradesman Vacancy 2021 के तहत कुल 72 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें ASI के 01 पद, HC (Carpenter) के 04 पद, HC (Plumber) के 02 पद, Constable (Generator Operator) के 24 पद, Constable (Generator Mechanic) के 28 पद, Constable (Linemen) के 11 पद, और Constable (Sewerman) के 02 पद शामिल है. इसकी और विस्तृत जानकारी के लिए आप Official Notification को पढ़ सकते है जिसका लिंक हमने इस पोस्ट के लास्ट में दिया है.
- ASI(DM Gde-III) : 01 Post
- HC (Carpenter) : 04 Post
- HC (Plumber) : 02 Post
- Constable (Sewerman) : 02 Post
- Constable (Generator Operator) : 24 Post
- Constable (Generator Mechanic) : 28 Post
- Constable (Linemen) : 11 Post
Total Vacant Posts – 72 Posts
BSF Group C Tradesman Recruitment 2021 Age Limit
BSF Group C Tradesman Vacancy के लिए आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होना जरुरी है वही अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष रखा गया है. इस Age limit के अनुसार वे सभी अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है जिनकी आयु 29 दिसंबर से तक 18 वर्ष हो जाएगी है.
Minimum Age – 18 Years
Maximum Age – 25 Years
Note – Age will be calculated on the basis of 29 December 2021 and Age Relaxation will be given age per rules of Reserved Categories.
BSF Group C Tradesman Recruitment 2021 Application Fee
इस भर्ती में सामान्य वर्ग (General), पिछड़ा वर्ग (BC), EWS वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क Rs. 100/- रखा गया है. जबकि SC, ST, एक्स सेर्विसमन और महिला अभ्यार्थियों के लिए कोई आवेदन नही रखा गया है.
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने के बाद Debit Card/Credit Card/Net Banking आदि की मदद से अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है.
BSF Group C Tradesman Recruitment 2021 Educational Qualifications
- ASI(DM Gde-III) : इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास Diploma in Civil/Draftsmanship होना जरुरी है.
- HC (Carpenter) : इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास Carpenter ट्रेड से आईटीआई होना जरुरी है.
- HC (Plumber) : इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास Plumber ट्रेड से आईटीआई होना जरुरी है.
- Constable (Sewerman) : इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 10वीं पास के साथ sevearage से जुड़े काम में Experience होना भी जरुरी है.
- Constable (Generator Operator) : इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास Electrician/Wireman/ Diesel /Motor Mechanic ट्रेड से आईटीआई होना जरुरी है. और साथ में 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए.
- Constable (Generator Mechanic) :इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास Diesel /Motor Mechanic ट्रेड से आईटीआई होना जरुरी है. और साथ में 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए.
- Constable (Linemen) : इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास Electrical Wireman/ Lineman ट्रेड से आईटीआई होना जरुरी है. और साथ में 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए.
Useful Links for BSF Group C Tradesman Recruitment 2021
Apply Online – Registration / Login
Official Notification – Click here
Official Website – Click here
Join Our WhatsApp Group – Click here
Join Our Telegram Group – Click here