CIBIL Score Kya hota hai | Credit Score Kya Hota hai सिबिल स्कोर क्या होता है: इस पोस्ट में हम जानेंगे की CIBIL Score Kya hota hai? दोस्तों अगर आप किसी भी प्रकार का लोन ले रहे होते है या फिर आप किसी Credit Card के लिए आवेदन करते है तो आपने अक्षर CIBIL Score या Credit Score के बारे में सुना होगा. या कहीं बार लोग हमसे ये पूछे लेते है की ये “CIBIL Score Kya hota hai या Credit Score Kya hota hai?” इस पोस्ट में आपको इससे जुडी विस्तृत जानकारी दी जाएगी इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

CIBIL Score Kya hota hai | Credit Score Kya Hota Hai
किसी भी व्यक्ति का CIBIL Score तिन अंको एक संख्या होती है, जो आपकी क्रेडिट योग्यता (यानि उधार लेकर उसे वापस चुकाने की क्षमता) को दर्शाता है. यह तिन अंक 300 से 900 के बिच होता है. CIBIL Score का यह 300 से 900 के बिच का नंबर बताता है की आपकी किसी भी प्रकार के लोन या उधार को चुकाने की कितनी क्षमता है. Credit Score आपके अतीत (Past) में किसी बैंक या फाइनेंसियल संस्था से लिए गये सभी लोन के रिकॉर्ड व आपकी सालाना कमाई व अन्य कुछ फैक्टर मिला कर निर्धारित होता है. CIBIL Score and Credit Score जादातर मामलों में एक ही माना जाता है. क्यूंकि क्रेडिट स्कोर सिबिल स्कोर के Records के आधार पर ही निर्धारित किया जाता है.
CIBIL यानि Credit Information Bureau (India) Limited अमेरिकन कंपनी TransUnion का एक हिस्सा है, जो की भारत में चल रही है. यह वर्तमान में यह कंपनी लगभग 600 मिलियन लोगों का व 32 मिलियन बिज़नस की क्रेडिट फाइल्स मेन्टेन करती है.
CIBIL Score Kaise Badhaye?
माना जाता है की जितना जादा आपका सिबिल स्कोर होता है उतना ही आसानी से आपको लोन मिल जाता है. जैसा की हमने ऊपर बताया Credit Score तिन डिजिट का एक नंबर होता है जो 300 से 900 के बिच में होता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक है तो यह एक अच्छी बात है लेकिंग इससे कम है तो आपको अपने CIBIL Score को सुधरने की जरूरत है. निचे हमने कुछ आसान और उपयोगी तरीके बताये है जिनकी मदद से आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते है.

1. सबसे पहले अपने क्रेडिट स्कोर की जाँच करें: अगर आपको नही पता की आपका Credit Score/CIBIL Score कितना है तो Credit Score Check जरुर करे
2. Correct Errors in CIBIL: अगर आपके क्रेडिट स्कोर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत या कोई पुराना बकाया लोन दिखा रहा है जो अपने कभी लिया ही नही तो उसे CIBIL की वेबसाइट या रिलेटेड बैंक में जाकर सही करवाएं
3. Pay Installments on Time: किसी भी प्रकार के लोन या फाइनेंस की क़िस्त को समय समय पर भुगतान करने से आपका Credit Score Increase होगा. ध्यान रहे क़िस्त का निर्धारित तिथि से पहले या उस दिन भुगतान कर दे.
4. Get Loans of Small Amount: भविष्य में आप कोई लोन लेने जा रहे है तो लोन लेते समय ये ध्यान रखे की की छोटे-छोटे लोन ले. इनका भुगतान समय पर करना आसान होता है और यह सिबिल स्कोर बढ़ने में जादा मदद करते है.
5. लोन रिजेक्ट होने पर बार-बार आवेदन न करें: किसी भी व्यक्ति का लोन एप्लीकेशन अगर रिजेक्ट हो जाता है तो कोसिस करें की आप बार बार अलग अलग बैंक में लोन एप्लीकेशन न दे. इससे आपकी Credibility को कम आँका जाता है क्योंकि हर जगह से आपके लोन आवेदन रिजेक्ट हो रहे है.
6. Pay Credit Card Bills on Time: आपके पास में अगर क्रेडिट कार्ड है तो आपको ये तो पता ही होगा की इसके बिल को समय पर न चुकाने पर आपको भरी पनेल्टी लगती है इसके साथ ही एक और नुकसान होता है जो की CIBIL Score का बिगड़ना.
7. Use Credit Limits Wisely: आपके पास एक या अधिक क्रेडिट कार्ड है तो उनकी लिमिट का केवल 30% ही इस्तेमाल करें. अगर आप महीने में उनकी पूरी लिमिट को इस्तेमाल करते है तो ऐसा न करें. इस प्रकार की आदत से बचे और सोच समझ कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट का इस्तेमाल करें.
CIBIL Score Kaise Check Kare
अपना सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए आप Paytm या PaiseBazaar जैसे वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. CIBIL Score Check करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर जाएँ और अपना PAN Card, Aadhar Card व मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get CIBIL पर क्लिक कर दे.
FAQs for Cibil Score Kya hota hai
Q. क्रेडिट स्कोर क्या होता है?
Ans. क्रेडिट स्कोर किसी भी व्यक्ति की लोन को चुकाने की क्षमता को दर्शाता है. जिसे 300 से 900 के बिच के अंको से मापा जाता है.
Q. क्या क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर एक होते है?
Ans. कहीं मायिनों में ये दोनों एक ही मने जाते है. Credit Score आपकी CIBIL Score में उपलब्ध जानकारी या डाटा के आधार पर ही तय किया जाता है.
Q. CIBIL Score Kaise Badhaye?
Ans. अगर आप अपना CIBIL Score Increase करना चाहते है तो छोटे छोटे लोन ले और उनकी किस्तों का भुगतान समय समय पर करें. साथ ही क्रेडिट कार्ड को उनकी लिमिट के 30% तक ही इस्तेमाल करें और समय पर बिल का भुगतान भी करें.