Get Driving License Online: अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बार-बार RTO के चक्कर नही लगाना होगा – घर बैठे आएगा DL

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Get Driving License Online घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बार-बार नही जाना होगा RTO घर बैठे आएगा आपका Driving License – अब Driving License बनवाना हुआ आसान, अब से RTO के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे, आप ऐसे कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई, 7 दिन के अन्दर-अन्दर आपका लाइसेंस बन कर आपके घर पहुच जायेगा. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का पूरा प्रोसेस जानने के लिए इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े. इसमें हमने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के सभी तरीकों के बारे में जानकारी देंगे.

आजकल कोई भी वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की जरूरत होती है अत: ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) होना आवश्यक है। ये तो सभी जानते हैं की बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति वाहन नही चला सकता है। क्योकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले को जुर्माना भरना पड़ता है। 

Get Driving License Online - Ghar Baithe Driving License Bnaye
Get Driving License Online – Ghar Baithe Driving License Bnaye

इस भाग-दोड़ भरी जिंदगी में लोगों का समय बचाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा शुरू की है अभी निवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO जाना पड़ता है। लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना इतना आसान नहीं होता इसके लिए आपको कई बार RTO ऑफिस जाना पड़ता है और धक्के खाने पड़ते हैं।

इसीलिए आज आपको इस ब्लॉग में आसन सरल तरीका बता रहे है, जिसकी मदद से आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवा सकते हैं। 

Get Driving License Online: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

एक आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन या आरटीओ कार्यालय के माध्यम से आवेदन कर सकता है। ऐसा करने के लिए आवेदक को नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आप parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आप ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाए दिखाई देगी आप उनका चयन करे 
  • इसके बाद आप अपने राज्य का नाम दर्ज करें जैसे -राजस्थान
  • फिर आवेदन फॉर्म मे पूछी गयी जानकारी भरिये साथ ही दस्तावेज़, फोटो और हस्ताक्षर ऑनलाइन अपलोड करें
  • फिर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • इसके बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट स्लॉट बुक करें
  • इसके बाद चयनित तिथि और समय पर डीएल परीक्षण के लिए RTO उपस्थित हो जाएँ
  • फिर आपको टेस्ट पास करने पर आवेदक को डीएल जारी किया जाएगा।
  • यदि आवेदक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने में असमर्थ है, तो उसे सीधे आरटीओ के पास जाना होगा और ऐसा ही करना होगा।

Download Learning License Online from sarathi.parivahan.gov.in

Learning License Online Download करने के लिए निवाशी हमारी द्वारा निचे बताये गये विस्तृत प्रोसेस को फॉलो करें: 

सबसे पहले ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए sarathi.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएँ और अपना स्टेट चुने

Sarathi Parivahan Learning DL Download
Sarathi Parivahan Learning DL Download

Sarathi Parivahan वेबसाइट के होम पेज पर “Learner License” पर माउस ले जाएँ

Get Driving License Online - Download Learning License Online
Get Driving License Online – Download Learning License Online

अब एक मेनू खुलेगी इसमें Download Learning License (Form 3) पर क्लीक करें और अगले पेज पर प्रोसीड बटन पर क्लीक करें

Download Learning License Online from Sarathi Parivahan
Download Learning License Online from Sarathi Parivahan

अब अगले पेज पर अपना Application Number और Date Of Birth दर्ज करें और Submit कर दें 

Download Learning License by Application Number and DOB
Download Learning License by Application Number and DOB

आपके सामने Learning License PDF खुल जायेगा इस डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा लें

FAQs for Get Driving License Online

क्या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

Ans. हाँ, आप Driving License Online आवेदन कर सकते है. 

क्या बिना RTO ऑफिस जाये ड्राइविंग लाइसेंस बन सकता है? 

Ans. नही, आपको कम से कम एक बार RTO ऑफिस जाना ही होगा. इसमें आपको अपना Driving Test देने के लिए बुलाया जाता है. 

Learning License Online Download कैसे करें?

Ans. Learning License Online Download करने के लिए  sarathi.parivahan.gov.in पर विजिट करके Learning License के सेक्शन से डाउनलोड करें.

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment