Get Duplicate Driving Licence How to get Lost Driving Licence अगर आपका भी ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो ऑनलाइन मंगवाए नया Driving Licence – ऐसा अक्षर लोगों के साथ होता है की वे अपने जरुरी दस्तावेज खो देते है. इन्ही जरुरी दस्तावेजों में से एक हमारा ड्राइविंग लाइसेंस भी है. कहीं बार हम सफ़र में अपने साथ ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस साथ ले जाते है और इसे खो देते है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आपको भी नया Original Driving Licence बिना RTO Office जाये वापस पाना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इस पोस्ट में आपको बतायेंगे की कैसे आप https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाकर आपना Duplicate Driving Licence Online Order कर सकते है.
जैसा की हम सभी जानते है Driving Licence किसी भी गियर वाले व्हीकल को चलाने की अनुमति देने वाला एक लीगल डॉक्यूमेंट. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस एक उपयोगी ID Proof भी है. Driving Licence पाने के लिए आपको RTO में ड्राइविंग टेस्ट व अन्य टेस्ट से गुजरना होता है. इन्हें पास करने के बाद ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है.

What Duplicate Driving Licence
अगर किसी व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस किसी कारण वश खो जाता है तो उसकी जगह लिया गया ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस होता है. Duplicate DL ओरिजिनल DL के जितना ही मान्य होता है. इसे किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था द्वारा रिजेक्ट नही किया जा सकता. आपको भी खोए हुए ड्राइविंग लाइसेंस का डुप्लीकेट चाहिए इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा.
How to Get Duplicate Driving Licence
ड्राइविंग लाइसेंस एक जरुरी दस्तावेज है जिसकी जरूरत हमे कही सारे कार्यो में पड़ती रहती है. अगर किसी व्यक्ति का Driving Licence खो गया है और वो Duplicate Driving Licence पाना चाहता है तो वह अपना डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस दो तरीकों से मंगवा सकता है. यह दोनों ही तरीके कुछ इस प्रकार है:
- Order Duplicate Driving Licence from sarathi.parivahan.gov.in,
- नजदीकी RTO ऑफिस में जाकर Duplicate Driving Licence का आवेदन करें
Order Duplicate Driving Licence from sarathi.parivahan.gov.in
केंद्र सरकार के Sarathi Parivahan Portal की मदद से देश का कोई भी निवासी जिसका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है वो घर बैठे Duplicate Driving Licence Order कर सकते है. इसके लिए विस्तृत प्रोसेस हमने आगे शेयर किया है:
Step 1: सबसे पहले https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर विजिट करें
Step 2: अब ‘Select State Name’ ऑप्शन में अपने राज्य का चयन करें

Step 3: अब अगले पेज पर “Apply for Duplicate DL” विकल्प का पर क्लीक करें
Step 4: अगले पेज पर दिए गये सभी दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ ले और Continue कर दे
Step 5: इस पेज पर अपना Driving Licence number और DOB के साथ Captcha दर्ज करें

Step 6: ‘Get DL Details’ पर क्लीक करके अपने DL की जानकारी को Confirm कर दे
Step 7: इस पेज में आगे आपके एरिया का RTO ऑफिस सेलेक्ट करें और Proceed कर दे.

Step 8: अगले पेज पर आवेदन फॉर्म भरने का कारण “Duplicate DL” चुने
Step 9: अगर किसी प्रकार की आवेदन शुल्क मांगी जाती है तो उसे जमा करके Duplicate Licence Order कर दे
नजदीकी RTO ऑफिस में जाकर Duplicate Driving Licence का आवेदन करें
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए आप अपने नजदीकी RTO ऑफिस में जाकर भी आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए विस्तृत प्रक्रिया निचे बताई गयी है:
- आवेदक अपने नजदीकी RTO ऑफिस जाएँ
- RTO ऑफिस से Form LLD (Form KMV 1) प्राप्त करें (यह डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आवेदन फॉर्म है)
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भर दे
- इस फॉर्म पर अपना साईन कर दे और एक पासपोर्ट साइज़ फोटो लगा दे
- फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज अटेच कर दे
- आवेदन फॉर्म और शुल्क के साथ RTO Office में जमा करवा दे और रशीद प्राप्त कर ले
- निर्धारित समय के बाद आपका DL रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जायेगा
Documents Required for Duplicate Driving Licence Application
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ जरुरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे जिनकी लिस्ट हमने निचे शेयर की है:
- आवेदन फॉर्म Form – KMV (LLD) (ऑफलाइन आवेदन के लिए)
- ओरिजिनल DL की फोटो कॉपी.
- FIR की कॉपी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- Age Proof
- Address Proof
FAQs for Duplicate Driving Licence
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे आर्डर करें?
Ans. Duplicate Driving Licence ऑर्डर करने के लिए आपको sarathi.parivahan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया ऊपर पोस्ट में बताई गयी है.
क्या डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए किसी प्रकार की फीस देनी पड़ेगी?
Ans. हाँ, खोये हुए ड्राइविंग लाइसेंस की जगह Duplicate DL प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ एक आवेदन शुल्क ही जमा करवानी होगी?
Duplicate DL कितने दिनों में बन कर घर आ जायेगा?
Ans. Duplicate DL आवेदन करने के बाद एक सप्ताह में आपके घर पहुच जायेगा. Ans. Duplicate DL आवेदन करने के बाद एक सप्ताह में आपके घर पहुच जायेगा.