Google Scholarship 2022 गूगल दे रहा 7 लाख तक की स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) हाथ से नही जाने दे ये शानदार मौका | गूगल स्कॉलरशिप 2022 – दोस्तों गूगल दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक है और भारत में सबसे जादा इस्तेमाल किये जाने वाला सर्च इंजन Google ही है. सर्च इंजन की सुविधा के अलावा गूगल और भी कहीं सारी फ्री सुविधाएँ भारत में प्रदान कर रहा है जिनमे Gmail, Chrome, Google Forms, Docs, Sheets, YouTube आदि शामिल है. लेकिन इनसे हटकर Google और भी चीजे भारत के Students के लिए फ्री में देता है, जिसमे Google Scholarship Program शामिल है.
इंडियन में गूगल विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप देता है जैसे की Google Udacity, Women Techmakers, Doodle 4 Google, Google India Code To Learn जैसे Scholarships शामिल है. इन सभी की विस्तृत जानकारी हम आगे इस पोस्ट में आपके साथ शेयर करेंगे. हम जानते है की आपमें से कही ऐसे विद्यार्थी है जो Tech की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते है लेकिन पैसे की तंगी के चलते ऐसा नही कर पर रहे है. आपकी इसी समस्या के लिए हम यह Google Scholarship 2022 Program Article लेकर आये है ताकि Google की सभी Scholarship Programs की जानकारी आपको दे सके है.

Types of Google Scholarships in India
Scholarship Programs विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी होते है, इनमे मिलने वाली आर्थिक सहायता से विद्यार्थी अपने आगे की पढाई कर सकते है और अपनी पढाई व अन्य खर्चों को वहन कर सकते है. दोस्तों गूगल यूँ तो बहुत सारी Scholarships पूरी दुनिया में देता है मगर हम यहाँ पर इंडिया में चलने वाली सबसे प्रमुख Google Scholarships 2022 की विस्तृत जानकारी देंगे. इन सभी के नाम कुछ इस प्रकार है:
- उडेसिटी- गूगल डेवलपर स्कॉलरशिप Udacity-Google Developer Scholarship
- वुमन टेकमेकर स्कॉलरशिप प्रोग्राम Women Techmakers Scholars Program
- गूगल वेंकट पंचपकेसन मेमोरियल स्कॉलरशिप Google Venkat Panchapakesan Memorial Scholarship
- गूगल कांफ्रेंस एंड ट्रेवल स्कॉलरशिप Google Conference and Travel Scholarships
- डूडल 4 गूगल इंडिया कॉन्टेस्ट Doodle 4 Google India Contest
- गूगल इंडिया कोड तो लर्न कॉन्टेस्ट Google India Code to Learn Contest
- जनरेशन गूगल स्कॉलरशिप Generation Google Scholarship
गूगल स्कॉलरशिप 2022 योग्यता – Eligibility Criteria
Google Scholarship 2022 Program में शामिल सभी Scholarships की अलग-अलग योग्यता दी गयी है. निचे हमने इन सभी Scholarships की कुछ मुख्य योग्यताएं शेयर की है:
✅ उडेसिटी- गूगल डेवलपर स्कॉलरशिप योग्यता: यह स्कॉलरशिप केवल इंडिया के लोगो के लिए है और इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
✅ वुमन टेकमेकर स्कॉलरशिप प्रोग्राम: इस प्रोग्राम में केवल महिलाएं आवेदन कर सकती है. महिला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या अन्य कोई टेक्निकल फील्ड से अपनी ग्रेजुएशन कर रही हो. साथ ही महिला उम्मीदवार का पिछली पढाई का रिकॉर्ड अच्छा होना जरुरी है.
✅ गूगल वेंकट पंचपकेसन मेमोरियल स्कॉलरशिप: इस स्कॉलरशिप प्रग्राम में भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज में कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या अन्य कोई टेक्निकल फील्ड से ग्रेजुएशन कर रहे या ग्रेजुएशन पूरी कर चुके स्टूडेंटस आवेदन कर सकते है.
✅ गूगल कांफ्रेंस एंड ट्रेवल स्कॉलरशिप: यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम विश्व के सभी देशों के विद्यार्थियों के लिए है. भारत के विद्यार्थी इसमें आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में पद रहे होना चाहिए. साथ ही विद्यार्थी को अपने रिसर्च पेपर पब्लिश करने होंगे, अगर इनमे से कोई पेपर गूगल के तरफ से स्वीकार किया गया होगा तब ही इस कांफ्रेंस प्रोग्राम में हिस्सा लिया जा सकता है. इसकी अधिक जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है.
✅ डूडल 4 गूगल इंडिया कॉन्टेस्ट: Doodle 4 Google Scholarship Program कक्षा 1 से कक्षा 10 के बच्चों के लिए बनाया गया है. इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए बच्चों के पास उनके माता-पिता या गार्डियन की सहमती होना जरुरी है.
✅ गूगल इंडिया कोड टू लर्न कॉन्टेस्ट: यह प्रोग्राम भारत के क्लास 5 से 10 तक बच्चों के लिए बनाया गया है. इस प्रोग्राम में विद्यार्थी अपने क्लास के कंप्यूटर टीचर की मदद से आवेदन फॉर्म भर सकते है.
✅ जनरेशन गूगल स्कॉलरशिप: इस प्रोग्राम में महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती है. साथ ही कंप्यूटर साइंस या फिर इससे जुड़े कोर्स में पढ़ रही हो. यह महिलाएं कोर्स के 1st इयर या 2nd इयर में पढ़ रही होना चाहिए. साथ ही पिछली कक्षाओं में शेक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए.

Google Scholarship Rewards: गूगल स्कॉलरशिप के फायेदे
Google Scholarship 2022 Programs में Students को लाखों के इनमे व प्राइस मनी दी जाती है. यह इनाम व प्राइस मनी 7 लाख तक के हो सकते है. इनकी जानकारी निचे दी गयी है:
उडेसिटी- गूगल डेवलपर स्कॉलरशिप योग्यता: इस प्रोग्राम के दो फेज में रिवॉर्ड दिए जायेंगे: इसमें पहले फेज में टॉप 1000 बच्चों को 3 महीने का कोर्स फ्री में करवाया जायेगा. वहीँ दुसरे फेज में टॉप 1 हजार बच्चों को 6 महिना का फ्री कोर्स करवाया जायेगा. इन Courses की कीमत लाखों में होती है और साथ ही पूरा करने पर गूगल में जॉब करने का मौका भी मिल सकता है.
वुमन टेकमेकर स्कॉलरशिप प्रोग्राम: Google Scholarship के इस प्रोग्राम में महिला उम्मीदवारों को अपनी पढाई करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी और साथ ही Annual Women Techmakers Scholars’ में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इसके अलावा यह उम्मीदवार गूगल के विभिन्न Internship Training Programs और Workshops में हिस्सा ले सकते है जिसमे Google के Mentors द्वारा इनकी Mentoring की जाएगी. यह सभी चीजे सिखने के लाखों रूपये लगते है जो की गूगल बिलकुल फ्री दे रहा है.
गूगल वेंकट पंचपकेसन मेमोरियल स्कॉलरशिप: इस प्रोग्राम में पास होने वाले Students को 2500 डॉलर (लगभग ₹2 लाख 5 हजार) का रिवॉर्ड दिया जायेगा जिससे उम्मीदवार अपने पढने के खर्चे उठा सके. साथ ही YouTube के California, USA में स्तिथ हेडक्वार्टर में विजिट करने का मौका.
गूगल कांफ्रेंस एंड ट्रेवल स्कॉलरशिप: इस प्रोग्राम में विद्यार्थी को $1000 से $3000 डॉलर तक का रिवॉर्ड दिया जायेगा जिसमे उसके कांफ्रेंस में आने जाने और रहने का का खर्चा भी शामिल होगा.
डूडल 4 गूगल इंडिया कॉन्टेस्ट: इस कॉन्टेस्ट में नेशनल लेवल पर विजेता होने वाले विद्यार्थी को ₹5 लाख की पढाई करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी और साथ में ₹2 लाख का टेक्नोलॉजी पैकेज भी दिया जायेगा. ग्रुप में जितने वालों को सर्टिफिकेट व ट्राफी दी जाएगी. और फाइनल में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को भी सर्टिफिकेट व अन्य प्राइज बांटे जायेंगे.
गूगल इंडिया कोड टू लर्न कॉन्टेस्ट: इस कॉन्टेस्ट के विजेता को एक क्रोमबुक लैपटॉप और सर्टिफिकेट दिया जायेगा.
जनरेशन गूगल स्कॉलरशिप: इस स्कॉलरशिप में पास होने वाले उम्मीदवारों को $750 डॉलर (लगभग 62 हजार) का इनाम दिया जायेगा.
गूगल स्कॉलरशिप 2022 प्रोग्राम में आवेदन कैसे करें
इन सभी प्रोग्रामों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इनके ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा और साथ में वहां पर मांगे गये सभी Documents को सबमिट करना होगा. इन सबकी ऑफिसियल पोर्टल लिंक निचे दी गयी है:
Udacity-Google Developer Scholarship | Click here |
Women Techmakers Scholars Program | Click here |
Google Venkat Panchapakesan Memorial Scholarship | Click here |
Google Conference and Travel Scholarships | Click here |
Doodle 4 Google India Contest | Click here |
Google India Code to Learn Contest | Click here |
Generation Google Scholarship | Click here |