GSI Driver Recruitment 2022 भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग में ड्राईवर के पदों पर निकली भर्ती

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

GSI Driver Recruitment 2022| GSI Recruitment 2022 – भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग में ड्राईवर के पदों पर भर्ती का Advertisement जारी कर दिया है. GSI Bharti 2022 Notification के अनुसार GSI के द्वारा ड्राईवर के कुल 77 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. Driver पद के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसका आवेदन Offline mode से कर सकते है. जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडियन भर्ती के ऑफलाइन आवेदन रीजन के अनुसार अलग अलग तिथि को शुरू होंगे. आवेदन तिथि से जुडी विस्तृत जानकारी आगे इस पोस्ट में शेयर की गयी है. Geological Survey of India Bharti 2022  की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है. 

इस पोस्ट में हम आपको GSI Recruitment 2022 Notification Date, GSI Bharti 2022 Online Application Starting Date, GSI Vacancy 2022 Last Date, GSI Bharti 2022 Application Fee आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे | 

GSI Driver Recruitment 2022
GSI Driver Recruitment 2022

Important Date for GSI Driver Recruitment 2022 

जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडियन ड्राईवर भर्ती के Northern Region के लिए ऑफलाइन आवेदन 23 जुलाई 2022 से शुरू होंगे और 05 सितम्बर 2022 तक भरे जायेंग. वहीँ नॉर्थ ईस्टर्न रीजन, सेंट्रल रीजन, वेस्टर्न रीजन के ऑफलाइन आवेदन 30 जुलाई से शुरू होंगे और 12 सितम्बर तक चलेंगे.

GSI Driver Vacancy Details

जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडियन ड्राईवर भर्ती में पदों की संख्या अलग-अलग रीजन के अनुसार रखी गयी है. इसकी विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है:

  • Northern Region – 13 पद
  • नॉर्थ ईस्टर्न रीजन – 25 पद
  • सेंट्रल रीजन – 21 पद
  • वेस्टर्न रीजन – 18 पद

GSI Driver Recruitment 2022 Age Limit

  • Minimum Age –  18 Years 
  • Maximum Age – 25 Years 

Note – आयु की गणना 05 September 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. और आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी. 

GSI Driver Recruitment 2022 Application Fee

जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडियन भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन फीस नही रखी गई है |

GSI Driver Recruitment 2022 Educational Qualifications

Geological Survey of India 

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वी Intermediate Pass certificate के साथ अभ्यर्थी के पास लाइट मोटर व्हीकल और हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, अभ्यार्थी को न्यूनतम 3 वर्ष का ड्राइविंग लाइसेंस का अनुभव होना चाहिए, व्हीकल सामान्य मेंटेनेंस और रिपेयरिंग की जानकारी भी होनी चाहिए |

GSI Bharti 2022 Selection Process

  • Written Exam 
  • Driving Test
  • Document Verification 
  • Medical Examination

How to Apply for GSI Driver Recruitment 2022

  1. सबसे पहले निचे दिए गये लिंक से Application Form को डाउनलोड करके A4 size sheet  पर प्रिंट करवा ले
  2. अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरना है
  3. मांगे गये सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी को सेल्फ अटेस्ट करके इसके साथ अटेच कर दे.
  4. इस फॉर्म को एक लिफाफे में ढल कर लिफाफे पर जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे है उसका नाम और निचे दिया गया एड्रेस लिख दे.
  5. इसके बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गये पते पर इस फॉर्म को भेज देना है. याद रहे आपका आवेदन पत्र Last Date से पहले सम्बंधित ऑफिस में पहुच जाना चाहिए. 
  6. Address –
RegionAddress
Northern RegionDirector & Head of Office, Room No. 304, 3rd Floor, Geological Survey of India, Northern Region, Sector-E, Aliganj, Lucknow-226024 (Uttar Pradesh)
Western RegionADC & HOD, Western Region, Geological Survey of India, 15-16 Jhalana Dungri, Jaipur- 302004 (Rajasthan)
Central RegionThe Additional Director General & Head of Department, Geological Survey of India, Central Region, GSI Complex, Seminary Hills, Nagpur- 440006 (Maharashtra)
North Eastern RegionADC & HOD, North Eastern Region, Geological Survey of India, Lumbatngen, Rynjah, Shillong- 793006 (Meghalaya)

Useful Links for GSI Driver Recruitment 2022

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉Click here
Application FormClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायेंClick here

FAQs for GSI Recruitment 2022 

GSI Recruitment 2022 ऑफलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

Ans. जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडियन भर्ती के ऑफलाइन आवेदन 23 July  2022 से शुरू होंगे. 

GSI Recruitment 2022 ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? 

Ans. जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडियन भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसे फॉलो करके आप अपना आवेदन फॉर्म खुद घर बेठे कर सकते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment