How many Times can you Update Aadhar Details: अगर आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड नंबर होना जरुरी है. बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है. अब आधार को पैन से लिंक करना भी अनिवार्य हो चुका है.

आपके आधार कार्ड में अब नाम से लेकर एड्रेस तक में सुधार करवाना आसान हो गया है. अगर आपके आधार कार्ड में नाम, डेट ऑफ बर्थ या एड्रेस में कुछ गलतियां हैं और आपको इसे बदलवाना हो तो आप आसानी से इसमें बदलाव कर सकते हैं. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि ये बदलाव आप कितनी बार कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम आधार कार्ड से जुडी ऐसी ही कुछ रोचक जानकारी देंगे जिसे जानकर आप अपना आधार कार्ड खराब होने से बचा सकते है.
कितनी बार बनवा सकते है आप आधार कार्ड : How many Times can you Update Aadhar Details
किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवन में केवल एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है. 12 अंक का यह नंबर भारत में कहीं भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होता है. इसमें संबंधित व्यक्ति की जानकारी होती है. इसमें उसका नाम, माता-पिता का नाम, उम्र, पता आदि की जानकारी होती है. अगर इसमें नाम में कुछ गलतियां दर्ज कर दी गई हों तो आप इसे बदलवा सकते हैं. हालांकि, UIDAI ने इसकी सीमा तय कर दी है.
आधार कार्ड में कितनी बार करवा सकेंगे सुधार
UIDAI द्वारा एक आधार कार्ड में एड्रेस में बदलाव करने की एक सीमा तय की गयी है. UIDAI द्वारा तय की गयी सीमा के अनुसार कोई आधारकार्ड होल्डर जीवनभर में सिर्फ 2 बार ही अपना एड्रेस बदलवा सकता है. साथ ही आधार में आप सिर्फ एक बार ही अपनी जन्मतिथि में बदलाव कर सकते हैं. आधार डेटा में आप बार-बार अपना नाम नहीं बदल सकते हैं. पूरे जीवन में आप आधार में सिर्फ एक बार जेंडर की जानकारी को अपडेट कर सकते हैं.
आधार में नाम, एड्रेस, जन्म तिथि बदलवाने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी
आधार में किसी भी प्रकार का बदलाव करवाने के लिए आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना जरूरी है. अगर आप भी आधार कार्ड में कुछ बदलना चाहते है तो निचे बताई गयी प्रक्रिया की मदद ले सकते है:
Step 1 – आधार में किसी भी तरह का अपडेट केवल UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही किया जा सकता है.

Step 2 – यहां आपको आधार में नाम, एड्रेस, जन्म तिथि करेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा.

Step 3 – इसके बाद आपको अपना रजिस्टर नंबर देना होगा. आपकी जानकारी वेरीफाई करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसे भरें.
Step 4 – लॉगइन होने के बाद होमपेज पर जाएं और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें.
Step 5 – इसके बाद नया पेज खुलेगा. फिर नाम बदलें (Name change) विकल्प को चुनें और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट स्कैन करके अटैच कर दें.
Step 5 – इसके बाद सबमिट करें और ‘ओटीपी सेंड करें’ विकल्प को चुनें.
Step 6 – आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज करके वेरीफाई कर लें.
Step 7 – ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपका नाम बदलने का आवेदन सबमिट हो जाएगा.
Aadhar Card me Name and Address Kitani Bar Badal Sakte hai