IBPS PO Vacancy 2021| IBPS PO/MT-XI Notification 2021| IBPS PO Recruitment 2021| IBPS PO Bharti 2021| Apply Online for IBPS PO Vacancy 2021 –
Institute of Banking Personnel Selection ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) व Management Trainee (MT) के पदों पर भर्ती के लिए IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in पर Notification जारी कर दिया है. IBPS PO MT Recruitment के तहत कुल 4135 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी| इस भर्ती में Probationary Officer and Management Trainee के खाली पद शामिल है| IBPS PO Vacancy 2021 के लिए आवेदन सुरु हो चुके है.
इसका आवेदन 20 October से शुरु हो चूका है और 10 November 2021 तक चलेगा. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है. इस पोस्ट में आपको IBPS PO Vacancy Application Fee, IBPS PO Vacancy Age Limit, IBPS PO Recruitment Education Qualification, IBPS PO Bharti Application Process, IBPS PO Vacancy Details आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.
Important Date for IBPS PO Vacancy 2021
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग परसोंनल सिलेक्शन बोर्ड ने IBPS PO Notification अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 19 अक्टूबर 2021 को जारी कर दिया था| IBPS PO MT-XI Vacancy के लिए आवेदन शुरु हो चुके है| जो Students लम्बे समय से इसके आवेदन शुरू होने का इन्तेजार कर रहे थे वे सभी अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर IBPS PO Application Form भर कर सकते है.
IBPS CRP Clerk XI के 7855 पदों पर निकली भर्ती अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करें
यहाँ पर आपको IBPS PO Application Starting Date and Last Date, IBPS PO Prelims Admit Card Release Date and IBPS PO Prelims Exam Date and Result Announcement Date, IBPS PO Mains Admit Card Date and Exam Date के साथ-साथ IBPS PO Mains Result Date and इंटरव्यू की तारीख भी बताई जाएगी.
Starting Date of Online Application | 20 Oct 2021 |
Last Date of Online Application | 10 November 2021 |
Admit Card Date for Pre- Exam Training | November 2021 |
Pre- Exam Training Date | November/December 2021 |
Preliminary Exam Admit Card Date | November/December 2021 |
Preliminary Exam Date | Expected b/w 04 Dec to 11 Dec 2021 |
Preliminary Exam Result Announcement Date | January 2022 |
Mains Exam Admit Card Release Date | January 2022 |
Main Exam Date | January 2022 |
Main Exam Result Declaration Date | Jan/Feb 2022 |
Interview Admit Card Release Date | Feb 2022 |
Interview Date | Feb/March 2022 |
Provisional Allotment | April 2022 |
IBPS PO Vacancy 2021 Details
IBPS Recruitment 2021 में बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर व साथ मैनेजमेंट ट्रेनी के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी| IBPS PO/MT-XI Recruitment के जरिये IBPS विभिन्नी पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए PO व MT के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगता| जो भी Candidate इस भर्ती के लिए इच्छुक होते है वे अपना करियर इस फील्ड में सेट के सकते है| फ़िलहाल IBPS PO Bharti 2021 के जरिये कुल 4135 खाली पदों के लिए आवेदन माँगा गया है| इनमे पदों में से कुछ पद Management Trainee के लिए रखे गये है और बाकि Probationary Officer (PO) के लिए रखे गये है|
IBPS PO MT-XI Posts – 4135 Posts
Categories | Reserved Posts |
---|---|
General | 1600 |
SC | 679 |
ST | 350 |
OBC | 1102 |
EWS | 404 |
Total | 4135 |
IBPS PO Vacancy 2021 Age Limit
IBPS की हर भर्ती की तरह इसमें भी आवेदन करने के लिय अभ्यार्थियों की एक निर्धारित आयु होना आवश्यक है. IBPS PO MT-XI Recruitment में आवेदन करने के लिए आपकी कम से कम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए वहीँ अगर आपको आयु 30 वर्ष से अधिक है तो आप इसमे आवेदन नही कर सकेंगे. हालाँकि केटेगरी रिजर्वेशन के अनुसार Age में छुट मिलेगी. इसके लिए आप IBPS PO Notification 2021 को पढ़ कर पता लगा सकते है, की किस केटेगरी में कितने वर्ष (Years) की छुट मिलेगी.
IBPS Probationary Officer Bharti में Age Calculation 01 January 2021 को आधार मन कर की जाएगी|
Minimum Age – 20 Years
Maximum Age – 30 Years
Note – Age will be Calculated on the basis of 01 January 2021 and Age Relaxation will be given age per rules of Reserved Categories.
IBPS PO Vacancy 2021 Application Fee
IBPS PO Recruitment 2021 का Application Form भरने के बाद अभ्यार्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है, इसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण मानी जाती है| अभ्यार्थी को यह आवेदन शुल्क Debit Card, Credit Card, Net Banking, Mobile Wallets etc. का use करके ऑनलाइन माध्यम से चुकाना होता है. SC/ST/PWD आवेदकों के लिए यह आवेदन शुल्क Rs. 175/- रखा गया है और अन्य केटेगरी के आवेदकों के लिए Rs. 850/- आवेदन शुल्क रखा गया है.
For Others – Rs. 850 /-
SC/ST/PWD – Rs. 175/-
Note – Mode of Application fee will be Online through Debit Card/Credit Card/Net Banking etc.
IBPS PO Vacancy 2021 Educational Qualifications
अगर आप भी IBPS PO Vacancy 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके लिए BA, B.Sc., B.com, B.tech, या अन्य ग्रेजुएशन डिग्री वाले students भी Apply कर सकते है| IBPS PO MT-XI Vacancy में वे students भी आवेदन कर सकते है जो इस समय ग्रेजुएशन के Final Year में है या फिर जिनका Graduation का Last Semester चल रहा है|
राजस्थान कंप्यूटर टीचर के 10157 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, अधिक जानकारी के लिए यहाँ Click करें|
इस पोस्ट के आखिरी में हमने Official Notification डाउनलोड लिंक दिया है जिसमें आप Education Qualification की पूरी जानकारी ले सकते है.
IBPS PO MT-XI Post: Any Graduation Degree from a Recognized University.
How to Apply for IBPS PO Vacancy 2021
IBPS PO MT-XI Recruitment में आवेदन करने के लिए आपको निचे दिया गया प्रोसेस स्टेप by स्टेप फॉलो करना होगा:
- PO MT-XI Vacancy आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा| या फिर आप हमारे द्वारा निचे दी गयी डायरेक्ट लिंक पर जा कर आवेदन कर सकते है|
- अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो आपको Registration वाली लीं पर जाना है अन्यथा आप Login लिंक पर जाये|
- Registration पर क्लीक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ Basic Details i.e. आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि|
- सारी जानकारी सही से भरने के बाद Security Code ढालें और Submit बटन पर क्लिक कर दे|
- अब दुसरे चरण में आपको अपना फोटो व Signature अपलोड करना होगा|
- तीसरे चरण में आपको आपकी Other Basic Details ढालनी होगी जैसे की पिता का नाम, Education Details, Other Personal Details, etc.
- चौथे चरण में आपको एक Preview देखने को मिलेगा, जिसे आप अच्छे से जाँच ले ताकि किसी भी प्रकार की गलती हो गयी हो तो उसे आवेदन शुल्क का भुगतान करने से पहले सुधार जा सके|
- पाँचवे चरण में आपको सभी जरूरी Documents अपलोड करने होंगे. Documents अपलोड करते समय उनकी size का ध्यान जरुर रखे. इसकी जानकारी आपको Official Notification में मिल जाएगी.
- आखरी चरण में आपको IBPS PO Application Fee का Online Method से भुगतान करना होगा|
- Application Fee का Payment करने के बाद अपने application form का प्रिंट जरुर निकल ले|
Useful Links for IBPS PO Vacancy 2021
Apply Online – Registration | Login
Official Notification – Click here
Official Website – Click here
Join Our WhatsApp Group – Click here
Join Our Telegram Group – Click here
FAQs for IBPS PO MT-XI Vacancy
-
क्या फाइनल ईयर में पढ़ रहे students IBPS PO Bharti के लिए आवेदन कर सकते है?
हाँ, अगर आप Final Year/Last Semester के student है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको Official Notification में दी गयी निर्धारति तिथि से पहले Final Year/Last Semester Pass Certificate जमा करवाना होगा.
-
IBPS PO के Application Form कब से शुरु होंगे और इसके लिए कब तक आवेदन कर सकते है?
इसके आवेदन 20 अक्टूबर 2021 को शुरु हो चुके है और यह आवेदन 10 नवम्बर 2021 तक चलेंगे.
-
IBPS PO application form भरने के लिए Education Qualification कितनी चाहिय?
IBPS PO application form भरने के लिए आपके पास कम से कम Graduation Degree होना जरुरी है|
-
क्या BA के Students IBPS PO MT-XI Vacancy के लिए आवेदन कर सकते है?
Yes, BA के student इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है|
-
क्या Bank Probationary Officer and Management Trainee Vacancy में आवेदन करने के लिय किसी प्रकार का अनुभव (Experience) होना जरुरी है?
नही, इन पदों पर आवेदन करने के लिए IBPS किसी भी प्रकार का अनुभव (Experience) नही माँगता.
-
IBPS PO MT-XI Bharti में आवेदन करने के लिए कम से कम कितनी Age होनी चाहिए?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी कम से कम 20 वर्ष की Age होना जरुरी है.
-
IBPS PO MT-XI Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
इस PO Vacancy में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी हमारे पोस्ट में दी गयी है.