Indian Navy Agniveer SSR Bharti 2022-23: इंडियन नेवी अग्निवीर के 1400 पदों पर भर्ती जारी पूरी जानकारी यहाँ देखें

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Indian Navy Agniveer SSR Bharti 2022 – इंडियन नेवी ने अग्निवीर SSR के पदों पर भर्ती का ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय जल सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा अपडेट आया है. इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत जल सेना ने अग्निवीर SSR के 1400 पदों पर आवेदन मांगे है. इस भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए भी पद रखे गये है. इसमें महिलाओं के लिए 280 पद रखे गये है वहीँ पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1120 पद रखे गये है.  Indian Navy Agnipath Bharti के लिए इच्छुक उम्मीदवार निचे दिए गये पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी मिल सके. 

जो उम्मीदवार इंडियन नेवी अग्निपथ भर्ती में आवेदन करना चाहते है वे सभी 08 दिसम्बर 2022 से 17 दिसम्बर 2022 तक आवेदन भर सकते है. Indian Navy Agniveer SSR Online Application Link इस पोस्ट के लास्ट में शेयर की गयी है. साथ ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ का लिंक भी दिया गया है. Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

Important Date for Indian Navy Agniveer SSR Bharti 2022 

Navy Agniveer Application Starting Date08 December 2022
Navy Agniveer Application Last Date17 December 2022
Admit Card Release Date1 Week before exam 
Exam Date April 2023

Indian Navy Agniveer SSR Vacancy Details  2022

Indian Navy Agniveer SSR के पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है: 

  • Agniveer SSR (Male): 1120 Post
  • Agniveer SSR (Female): 280 Post

Indian Navy Agniveer SSR Bharti 2022 Age Limit

Indian Navy Agniveer SSR Recruitment में अग्निवीर के पदों पर आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष होनी चाहिए, वहीँ आवेदन के लिए अधिक्तम आयु 21 वर्ष रखी गयी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 01 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बिच होना चाहिए है. 

  • Minimum Age –  17.5 Years 
  • Maximum Age – 21 Years 

Indian Navy Agniveer SSR Bharti 2022 Application Fee

Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की कोई आवेदन शुल्क देने की जरूरत नही है. यानि इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के आवेदन निशुल्क रखे गयी है. 

Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2022 Educational Qualifications

Indian Navy Agniveer SSR Recruitment – इंडियन नेवी SSR पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास Physics and Maths के साथ Chemistry/ Biology/ Computer में से एक Subject के साथ 12th Pass Certificate होना जरुरी है. Indian Navy Agniveer SSR Education Qualification से जुडी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़े. 

Indian Navy Agniveer SSR Selection Process 

Indian Navy Agniveer SSR के पदों पर उम्मीदवारों का चयन निचे बताये गये Stages में किया जायेगा: 

  • Shortlisting of Candidates on the basis of 12th Marks (4 Times of State Wise Vacancies will be called for PFT/ Written Test)
  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET), and Physical Measurement Test (PMT)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Navy Agniveer SSR & MR Post Physical Fitness Test (PFT) and Measurement (PMT) Criteria

EventMaleFemale
Height157 cm152 cm
WeightAs per HeightAs per Height
Race1.6 Km in 6 Mins 30 Seconds1.6 Km in 8 Mins
Squats (Uthak Baithak)2015
Push-Ups12
Bent Knee Shit Ups10

Indian Navy Agniveer SSR Exam Pattern and Syllabus Details

  • The question paper will be computer-based with a total of 100 questions, each carrying 01 mark each.
  • The question paper will be bilingual (Hindi & English) and objective type (multiple-choice).
  • The question paper will comprise of four sections i.e. English, Science, Mathematics and General Awareness.
  • The standard of the question paper will be that of 10+2. Syllabus & sample papers for the examination are available on website www.joinindiannavy.gov.in.
  • Duration of the examination will be 1 hour.
  • The candidates are required to pass in all sections as well as in aggregate. The
  • Indian Navy reserves the right to determine the pass marks in each Section and
  • in aggregate.
  • Minus Marking will be done for each question for which a wrong answer has been given by the candidate, one fourth (0.25) of the marks assigned to that question will be deducted as penalty

How to Apply for Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2022

हमारे द्वारा निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके RBI Grade B Officer Recruitment 2022 में आवेदन कर सकते है: 

  1. सबसे पहले इंडियन नेवी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ले और इस अच्छे से पढ़ ले. नोटिफिकेशन की डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में भी दी गयी है.
  2. उसके बाद इस पोस्ट के आखिरी में दी गयी Indian Navy Agniveer SSR Recruitment Online Application Link पर क्लिक करें
  3. अगर आपने इस वेबसाइट पर पहले कबी Register नही किया है तो पहले अपना Registration पूरा कर लें
  4. अब Current Opening के सेक्शन में जाकर SSR Recruitment Link पर क्लीक करें
  5. आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरें
  6. आवश्यक दस्तावेज जैसे की फोटो, सिग्नेचर, व 12वीं की मार्कशीट को स्कैन करके अपलोड करें
  7. अब आवेदन फॉर्म को एक बार प्रीव्यू करके अच्छे से जाँच ले और फाइनल सबमिट कर दे.
  8. इसके बाद Indian Navy Agniveer SSR Application का प्रिंट आउट निकलवा ले

Useful Links for Indian Navy Agniveer SSR Bharti 2022

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉Click here
Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायेंClick here

FAQs for RSMSSB Patwari Recruitment 2022 

इंडियन नेवी अग्निवीर SSR ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होगा?

Ans. Indian Navy Agniveer SSR Online Application आवेदन 08 December 2022 से शुरू होंगे. 

इंडियन नेवी अग्निवीर SSR के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. Indian Navy Agniveer SSR Online Application Last Date 17 December 2022 रखी गयी है. 

इंडियन नेवी अग्निवीर SSR Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? 

Ans. इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसे फॉलो करके आप अपना आवेदन फॉर्म खुद घर बेठे कर सकते है. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment