ITR Kaise Bhare अब सिर्फ 10 मिनट में भरे अपना ITR – यहाँ जानिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने का सबसे आसान तरीका

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

ITR Kaise Bhare | Income Tax Return Kaise Bhara Jata Hai | How to fill ITR in 10 Minutes| Fill ITR at Home| How to fill ITR of Salaried Person – इनकम टैक्स रिटर्न भरने का महिना चल रहा है. जिन लोगो की आय भारत सरकार द्वारा निर्धारित इनकम टैक्स स्लैब में आती है वे सभी अपना इनकम टैक्स जरुर फाइल करें. भारत में रहने वाले सभी नागरिक जिनकी आया टैक्सेबल इनकम के अंतर्गत आती है उन्हें Income Tax Act , 1961 के अंतर्गत इनकम टैक्स रिटर्न भरना आवश्यक है.  

इनकम टैक्स रिटर्न क्या होता है? इनकम टैक्स रिटर्न करदाता की आय, व्यय, कर कटौती, निवेश, कर आदि की एक विस्तृत रिपोर्ट होती है जो आयकर विभाग को जमा करवानी होती है. इनकम टैक्स रिटर्न को ऑनलाइन माध्यम से भरने की प्रक्रिया को ई फिलिंग कहते है. इनकम टैक्स रिटर्न भरने के कहीं सारे फायदे है, जिनके बारे में आगे इस पोस्ट में बताया गया है. 

ITR Kaise Bhare Income Tax Return E filing
ITR Kaise Bhare Income Tax Return E filing

ITR Kaise Bhare Sirf 10 Minute Me

इनकम टैक्स रिटर्न आपकी आय के आधार पर अलग अलग फॉर्म के जरिये भरा जाता है. इसमें ITR 1 और ITR 2 शामिल है. आज हम इस पोस्ट में ITR 1 के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. ITR 1 के जरिये वे लोग इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते है जिनकी आय सैलरी, एक घर का किराया, कृषि (5 हजार से अधिक आय) या अन्य किसी माध्यम (जैसे की ब्याज, फॅमिली पेंशन, डिविडेंड) के जरिये होती है. 

Step 1 – इनकम टैक्स रिटर्न E Filing में ITR 1 भरने के लिए इनकम टैक्स विभाग की E filing website पर विजिट करें. 

Step 2 – E filing website के होम पेज पर “File Your ITR” पर क्लीक करें 

ITR E filing Website Home Page
ITR E filing Website Home Page

Step 3 – अब आपको अपने PAN Card number और पासवर्ड की मदद से Login कर लेना है. 

Login on E filing Portal with PAN Card Details
Login on E filing Portal with PAN Card Details

Step 4 – डैशबोर्ड पर ‘Fill Now’ बटन पर क्लीक करें. 

ITR Kaise Bhare - Fill Now ITR
ITR Kaise Bhare – Fill Now ITR

Step 5 – अगले पेज पर आपको असेसमेंट इयर और टैक्स फाइल करने का ऑनलाइन मोड चुन कर Continue करें.

Step 6 – अब आप अपना स्टेटस चुने – 

  1. अगर आप अपने खुद के लिए या Individual Person के लिए ITR भर रहे है तो Individual चुने और 
  2. अगर हिंदू अविभाजित परिवार के लिए भर रहे है तो HUF चुने 
  3. अन्य किसी के लिए आप Other का ऑप्शन चुन सकते है. 
ITR E filing select Status
ITR E filing select Status

Step 7 – अब अगले पेज पर आपको ITR Form चुनना है. इसमें आप ITR 1 को चुने और ‘Proceed with ITR 1’ पर क्लीक करें

Select ITR 1 Form
Select ITR 1 Form

Step 8 – अब आपको 3 स्टेप पुरे करने होगा जो की इस प्रकार है: 

  • Validate Your Returns Breakup (Pre-filled) 
  • Confirm Your Return Summary 
  • Verify and Submit Your Return

Step 9 – “Let’s Get Started” पर क्लीक करें और आगे बढे. 

Fill ITR 1 Form for Individual Person
Fill ITR 1 Form for Individual Person

Step 10 – यहाँ पर ‘Taxable Income is more than basic exemption limit’ ऑप्शन को चुने और Continue करें. 

Step 11 – अब इस पेज पर आपको अपनी Return Summary को Validate करना है. जिसमे कुल 5 स्टेप शामिल है. जो की निचे फोटो में दिखाए गये है. 

Return Summary
Return Summary

Step 12 – Return Summary Validation के 1st स्टेप में अपनी Personal Information को चेक कर ले. Personal Details में आपको कुछ पॉइंट ध्यान रखने है जो की इस प्रकार है: 

  1. Nature of Employment – इसमें आपको जिस संस्था या सेक्टर में आप काम करते है उसे चुनना है. 
  2. Filed u/s – इसमें अगर आप अंतिम तिथि पर या उससे पहले भर रहे है तो 139(1) को चुने और अगर आप अंतिम तिथि के बाद ITR भर रहे है तो 139(4) को चुने. 
  3. Filed in response to notice u/s – अगर आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से टैक्स भरने का नोटिस आया है तो इसके अनुसार ऑप्शन चुने. 
  4. Are you opting for new tax regime u/s 115BAC? – इसमें No का विकल्प चुने 
  5. Bank Details – अगर आपका पहले से कोई बैंक अकाउंट जुड़ा नही है तो इसमें Add Bank करे अन्यथा पहले से जुड़े बैंक को जरुर चुने. 
Personal Information Validation
Personal Information Validation

Step 13 – Return Summary के 2nd स्टेप में आपको Gross Total Income को Validate करना है. 

  1. इसमें सबसे पहले कुछ सवालों के जवाब देने है इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब Yes/No करें. और Continue कर दे
  2. अगले पॉइंट में सैलरी से जुडी आय, TDS, Standard Deduction व अन्य का विवरण होगा जो की Form 16 के जरिये यहाँ दिखाया गया है. यह Form 16 आप जिस कंपनी के लिए काम कर रहे है वह आपको देती है. यह जानकारी Form 26AS से भी प्राप्त की जा सकती है. 
  3. अब अगर आपके पास किसी घर या प्रॉपर्टी  (Income from House Property) से या अन्य किसी सोर्स (Income from other source) से कोई आय है तो इसका विवरण जरुर भरे.

Step 14 – Return Summary के 3rd स्टेप में आपको Tax Deduction से जुडी जानकारी भरनी है ताकि आपको लगने वाले टैक्स में कमी हो सके है और Tax Deduction का फायेदा मिल सके. 

  1. सबसे पहले आपको कुछ प्रशनों के जवाब देने होंगे. अपनी जरूरत के अनुसार इन सभी प्रशनों का जवाब Yes/No में दे और Continue करे. 
  2. प्रश्नों के Section में चुने गये जवाबों के आधार पर आपको Tax Deduction के लिए जानकारी दर्ज करनी है (इसमें आप Health Insurance, Education Loan Interest, Saving Account Interest आदि)
  3. सभी प्रकार के डिडक्शन जोड़ने के बाद Confirm कर दे. 

Step 15 – Return Summary के 4th स्टेप Tax Paid में आपके द्वारा भरे गये सभी Taxes का विवरण दर्ज करना होगा. 

Tax paid Details
Tax paid Details

Step 16 – Return Summary के 5th स्टेप में ऊपर दी गयी सभी जानकारियों के अनुसार आपकी Total Tax Liability का विवरण दिखाया जायेगा. अगर आपकी Tax Liability नेगेटिव में दिखा रहा है तो आपको क्लेम मिलेग, जो की डायरेक्ट आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जायेगा. अब Confirm बटन को दबा कर आगे बढे

Step 17 – Return summary के 5 स्टेप पुरे होने पर “Proceed” बटन दबा कर आगे बढे. 

Step 18 – अगले पेज में अगर आपका कोई Tax Amount बनता है तो आपको इसका पेमेंट करना होगा. 

Step 19 – टैक्स अमाउंट का भुगतान करने के बाद ‘Preview Return’ पर क्लीक करें.

Step 20 – इस पेज पर चेक बॉक्स को क्लीक करके अपनी जानकारी को कन्फर्म कर दे. और Proceed to Preview पर क्लीक करें. 

Step 21 –  Return Preview में आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारियों को एक बार अच्छे से जाँच ले. जानकारी को जांचने के बाद ‘Proceed to Validation’ पर क्लीक करें 

Step 22 – एक बार Validation पूरा हो जाने पर ‘Validation Successful’ का मेसेज दिखेगा. इसके बाद ‘Proceed to Verification’ पर क्लीक करें. 

Step 23 – Verification के लिए आपको 3 विकल्प दिए जायेंग. इनमे से e-Verify Now सबसे तेज और आसान तरीका है. इस ऑप्शन को चुन कर Continue करे. 

Verify Tax Return
Verify Tax Return

Step 24 – इस पेज पर “I would like to verify using OTP on mobile number registered with Aadhaar” को चुने और Continue करें.

Step 25 – अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिस यहाँ पर दर्ज करके Validate करे.

ITR Kaise Bhare – इस प्रकार से आप अपना ITR (Income Tax Return) सिर्फ 10 मिनट में भर सकते है. 

E Filing Official Website – Click here

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment