Reliance Jio Prepaid Recharge Plan: रिलायंस जिओ ने हाल ही में एक नया प्लान लांच किया है जो की सभी ग्राहकों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. जो लोग प्रतिदिन अधिक इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है, उन लोगो के लिए ये इन्टरनेट प्लान बहुत ही अच्छा है. इस रिचार्ज के अंतर्गत Jio User को डेली 3GB डेटा पुरे 28 दिनों तक मिलेगा. और साथ ही अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी दी जाएगी.

जैसा हम सभी जानते है की Reliance Jio अपने अच्छे और किफायेदी Mobile Recharge Plans की मदद से आज देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी बन गयी है. और जब से Reliance Jio आई है तब से ही सभी Smartphone Users की पहली पसंद बन गया है. इसके आ जाने से देश में इन्टरनेट की कीमतों में भी भरी कमी आई है. और दिन प्रति दिन Internet Users की संख्या भी बढ़ रही है. इन्टरनेट के इसी इस्तेमाल को और भी बढाने के लिए Jio ने एक बहुत ही अच्छा Recharge Plan जारी किया है. इसकी जानकारी हम आगे शेयर आकर रहे है.
Benefits of Rs. 419 Recharge – Latest Jio Prepaid Recharge Plan
- 3GB प्रति दिन हाई स्पीड इन्टरनेट
- फ्री 100 SMS प्रति दिन
- Unlimited Calling
- 28 दिन की वैलिडिटी

ऊपर बताये गये Jio Prepaid Plan Benefits के साथ में Jio अपने ग्राहकों को और भी ढेर सारे फायेदे देता है. इन सभी का फ़ायदा एक Jio User Free of Cost उठा सकता है. इन फ्री बेनेफिट्स में JioTV, Jio Security, Jio Cloud, My Jio App व और भी बहुत सी सुविधाएँ शामिल है. Jio TV की मदद से ग्राहक ढेरों TV Shows, Movies, Web Series आदि का मुफ्त में लुफ्त उठा सकता है. वहीँ Jio Security App आपके फ़ोन की सभी Files, Data and Personal Informations को सुरक्षित रखने में मदद करता है. यह App आपके फ़ोन को Virus Attack से बचाता है.
Jio Cloud App सभी Jio Users को उनकी Files, Photos, Videos, व अन्य जानकारियों को ऑनलाइन स्टोर करने में मदद करता है. इस Jio Prepaid Recharge और अन्य Prepaid Recharge से जुडी अधिक जानकारियों के लिए आप Reliance Jio की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते है.
Click here for Jio Official Website