Link PAN with Aadhar – जल्द आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर ले वरना बंद हो जायेगा आपका PAN Card

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

How to Link PAN with Aadhar पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें – भारत में आधार को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है क्योंकि अगर आपका Aadhar Pan से Link नहीं है तो आपको अपना आयकर रिटर्न भरने में समस्या का सामान करना पड़ सकता है। इसके अलावा, अगर आपको 50,000, रुपये से ऊपर का बैंकिंग लेनदेन करना है तो आपको अपना Pan and Aadhar Card Link करवाना ही पड़ेगा। आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना आसान है। Link PAN and Aadhaar के लिए सरकार द्वारा कई तरीके उपलब्ध करवाए गये है।  यदि आप Pan and Aadhar Link करने में विफल रहते हैं, तो आपका पैन ‘निष्क्रिय’ हो सकता है।

Link PAN with Aadhar - PAN Card Ko Aadhar Se Link kare
Link PAN with Aadhar – PAN Card Ko Aadhar Se Link kare

How to Link PAN with Aadhar पैन को आधार से कैसे लिंक करें?

जैसा की आप सभी जानते है इनकम टैक्स विभाग द्वारा Link PAN with Aadhar जरुरी हो गया है. ऐसे में अगर आप भी अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना चाहता है तो इसके लिए Pan Aadhar Link करने के दो तरीके हैं। इन दोनों ही तरीकों का विस्तृत प्रोसेस हमने आगे इस पोस्ट में शेयर किया है:

अपने आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए यहाँ पर क्लीक करें

Link PAN with Aadhaar on eFiling आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट के माध्यम से

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप अपने पैन और आधार को ऑनलाइन लिंक करवा सकते हैं:

Step 1. सबसे पहले आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जाएं 

Step 2. वेबसाइट के होम पेज पर ‘Quick Links’ के सेक्शन में “Link Aadhar” पर क्लीक करें.

Link PAN with Aadhar
Link PAN with Aadhar

Step 3. अब आवेदक अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें

PAN and Aadhaar Link Validation
PAN and Aadhaar Link Validation

Step 4. इसके बाद अपने Aadhar Card में जो नाम है उस नाम को दर्ज करें

Step 5. यदि आपके आधार कार्ड पर जन्म तिथि लिखा है तो आपको बॉक्स पर “Tick” करना होगा

Step 6. इसके बाद “मैं UIdAI के साथ अपने आधार विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूं” को मार्क कर दे

Step 7. अब  ‘Link Aadhar’ बटन पर क्लिक करें

Step 8. इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके ‘Validate’ पर क्लिक करें।

Step 9. अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-उप आएगा जिसमे लिखा होगा “Your PAN and Aadhar Card Linked Successfully” 

Link PAN and Aadhaar with SMS एसएमएस भेजकर आधार को पैन कार्ड से लिंक करें

एसएमएस के माध्यम से अपने Aadhar को Pan Card से Link करने के लिए, इन चरणों का पालन करें:

चरण 1: आपको निचे दिए गये प्रारूप (Format) में एक संदेश टाइप करना होगा

UIDPAN<12 अंकों का आधार> <10 अंकों का पैन>

चरण 2: उपर्युक्त प्रारूप में संदेश को आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर भेज दें

How to Check Aadhar Card and PAN Link Status 

अगर आप ने पहली ही आधार कार्ड पैन कार्ड को लिंक कर दिया है और आप यह जानना चाहते है की आपका PAN and Aadhar Link हुआ है या नही तो इसके लिए भी इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर आपको सुविधा दी गयी है. पैन-आधार लिंक की स्थिति की जांच करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

चरण 1: सबसे पहले ई-फाइलिंग आयकर विभाग के पेज पर जाएं यानी https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/AadhaarPreloginStatus.html

चरण 2: फिर आप  “Quick Links” के सेक्शन में ‘Link Aadhar’ पर क्लीक करें 

चरण 3: इसके बाद आप अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें

चरण 4: अब, ‘Validate’ बटन पर क्लिक करें

चरण 5: फिर आपका आधार-पैन लिंक स्थिति आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी. 

Check PAN And Aadhaar Link Status
Check PAN And Aadhaar Link Status

FAQs for Link PAN with Aadhar

Q. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

Ans. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के दो तरीके है. पहला इनकम टैक्स विभाग की eFiling website के जरिये और दूसरा SMS के जरिये. इन दोनों ही तरीको से Link PAN with Aadhar का विस्तृत प्रोसेस ऊपर पोस्ट में शेयर किया गया है. 

Q. आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की वेबसाइट कौन सी है?

Ans. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ है.

Q. क्या अपने पैन और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए कोई दस्तावेज प्रमाण जमा करना होगा?

Ans. पैन को आधार से लिंक करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। आप इसे ऑनलाइन या एसएमएस के जरिए कर सकते हैं। आपको कोई दस्तावेज प्रमाण जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

Q. क्या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर खाता बनाना अनिवार्य है?

Ans. सभी करदाताओं को अपना ई-रिटर्न दाखिल करने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर करना अनिवार्य है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment