Rajasthan Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना – अब राजस्थान सरकार देगी घर बैठे रोजगार. राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने Rajasthan Work From Home Yojana की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के द्वारा महिलाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे. वर्क फ्रॉम होम योजना की शुरुवात राज्य की महिलाओं की रोजगार के क्षेत्र में भागीदारी बढाने और उनकी आजीविका में मदद करने के लिए की गयी है. Rajasthan Work From Home Scheme के लागु होने से महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी.
राजस्थान सरकार निदेशालय महिला अधिकारिता के द्वारा “मुख्यमंत्री Work from Home – Job Work योजना 2022” का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस योजना में राजस्थान की निवासी महिलाएं आवेदन कर सकते है. Mukhyamantri Work from Home Yojana 2022 में आवेदन की कोई निर्धारित तिथि नही रखी गयी है. इसके लिए महिलाएं mahilawfh.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर कभी भी आवेदन कर सकती है.

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना उद्देश्य – Objective
मुख्यमंत्री Work from Home – Job Work योजना का मुख्या उद्देश्य महिलाओं को उनकी अभिरूची एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क प्रदान करना हैं। और साथ ही तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो Work from Home – Job Work करने की इच्छुक है उनको राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर प्रदान करना हैं। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में एक बड़ी भूमिका निभाएगी और देश की युवा महिलाओं की देश के विकाश में भागीदारी को बढ़ावा देगी.
Highlights of Rajasthan Mukhyamantri Work From Home Job Scheme
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है
- वर्क फ्रॉम होम योजना की घोषणा 23 फ़रवरी 2022 को की गयी थी
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया की इसके कार्यनवहन के लिए 100 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है
- Work from Home Scheme के पहले चरण में लगभग 20 हजार महिलाओं को लाभ पहुचाया जायेगा.
- इस योजना के तहत विधवा, परित्यकता/तलाकशुदा, दिव्यांग, हिंसा से पीड़ित महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
- यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण लिए शुरू की गयी है
- इस योजना के तहत राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
- मुख्यमंत्री Work from Home – Job Work योजना के ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण डायरेक्टरेट ऑफ वूमेन एंपावरमेंट एवं सीएसआर ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा किया गया है.
Rajasthan Mukhyamantri Work From Home Job Eligibility
मुख्यमंत्री Work from Home – Job Work योजना में आवेदन करने हेतु महिला उम्मीदवार को निचे दिए गये Eligibility Criteria को पूरा करना होगा:
👉 महिला उम्मीदवार राजस्थान की निवासी होना जरुरी है
👉 महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना जरुरी है. (आधार आवेदन करने की तिथि होगी)
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 Guidelines
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2022 के क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश इस प्रकार हैं –
⭐ निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा DOIT&C के माध्यम से पोर्टल तैयार करवाया जाएगा या पोर्टल पर वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाने वाले नियोजनकर्ताओं को ससे जोड़ा जाएगा। तदनुसार इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा।
⭐ योजना के क्रियान्वयन हेतु निदेशालय महिला अधिकारिता में योजना क्रियान्वयन इकाई का ठन किया जाएगा। जिसके द्वारा निम्नानुसार कार्य किये जाएगें।
- विभाग द्वारा प्रदत्त लक्ष्यो के अनुरूप महिलाओं को वर्क फ्रॉम हॉम-जॉब वर्क से जोड़ना
- तकनीकी/कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनके अधिकाधिक आवेदन आमंत्रण हेतु प्रयास करना।
- पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण तथा रिपोर्ट जनरेशन।
- सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के नियोजको से सम्पर्क एवं समन्वय कर उनके यहाँ उपलब्ध वर्क फ्रॉम हॉम-जॉब वर्क के अवसरो की पहचान करना तथा महिलाओं को इनसे जोड़ना।
- योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आईईसी सामग्री तैयार करना।
- योजना से औद्योगिक संस्थाओं को जोड़ने तथा उनके संवेदीकरण हेतु कार्यशाला, सेमिनार इत्यादि का आयोजन। योजना के माध्यम से वर्क फ्रॉम हॉम-जॉब वर्क से लाभान्वित महिला की समय-समय पर ट्रेकिंग, मोनिटरिंग कर विभाग को रिपोर्ट करना।
- पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण करते हुए विभाग को नवाचार संबन्धी सुझाव देना।
How to Apply for Mukhyamantri Work from Home – Job Work
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी Rajasthan Mukhyamantri Work From Home Scheme 2022 Online Application Form भरने के लिए निचे दिए गये विस्तृत प्रोसेस को फॉलो करें:
Step 1: महिला उम्मीदवार सबसे पहले Work from Home Portal की अधिकारिक वेबसाइट https://mahilawfh.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें

Step 2: अब “Onboarding” विकल्प में ‘Applicant (only females)’ पर क्लीक करें

Step 3: अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो अपना User Name व Password लगा कर लॉग इन कर लें
Step 4: और पहली बार रजिस्टर करने के लिए “New User Register” लिंक पर क्लीक करें

Step 5: अब Terms and Conditions के सामने दिए गये चेक बॉक्स को टिक कर दे
Step 6: इसके बाद उम्मीदवार को अपना जन आधार नंबर और साथ में आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है
Step 7: इसके बाद “Fetch Details” पर क्लीक कर दे

Step 8: सिस्टम उम्मीदवार के जन आधार और आधार नंबर से सभी जानकारियाँ आवेदन फॉर्म में खुद से ही दर्ज कर देगा
Step 9: अब “Submit” बटन पर क्लीक करके आवेदन फॉर्म सबमिट कर दे.
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम पोर्टल पर काम कैसे मिलेगा?
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत महिलाओं को घर बैठे रोजगार प्रदान किया जायेगा. सरकार द्वारा महिलाओं को रोजगार निम्न प्रकार से दिया जायेगा:
1️⃣ महिला उम्मीदवार अपनी डैशबोर्ड से अपनी पढाई और ज्ञान के आधार पर जॉब के लिए आवेदन जमा कर सकती है
2️⃣ महिला उम्मीदवार के द्वारा आवेदन फॉर्म भरने के बाद यह फॉर्म सम्बंधित सरकारी व प्राइवेट संस्था में भेजा जायेगा
3️⃣ संस्थान द्वारा महिला उम्मीदवार की सभी जानकारियों और दस्तावेज़ों को चेक किया जायेगा
4️⃣ यह संस्थान एप्लीकेशन फॉर्म को कार्य की जरूरत के अनुसार Accept या Reject करेगा.
5️⃣ आवेदन फॉर्म के Accept होने या Reject होने की जानकारी आपके कांटेक्ट नंबर पर शेयर कर दी जायेगा.
6️⃣ अगर महिला उम्मीदवार का आवेदन फॉर्म Accept हो जाता है तो आगे की प्रक्रिया के लिए संस्थान संपर्क करेगा
FAQs for Rajasthan Mukhyamantri Work from Home Yojana 2022
राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना क्या है?
Ans. Mukhyamantri Work from Home Yojana राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए चलायी गयी एक सरकारी योजना है.
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत Work कैसे ढूंढे?
Ans. इसके लिए आपको Work from Home Portal पर लॉग इन कर लेना है और इसके बाद Search Opportunity वाले सेक्शन में अपने जिले अनुसार या सरकारी या प्राइवेट संस्था के अनुसार Job सर्च कर सकते है.
Mukhyamantri Work from Home Yojana किसके लिए बनाई गयी है?
Ans. वर्क फ्रॉम होम योजना गृहिणीयों, शारीरिक रूप से अक्षम महिलाओं, महिलाएं जिनको बच्चे हो, या जो महिलाएं कार्य करना चाहती है उनके लिए बनाई गयी है.
क्या राजस्थान राज्य के बाहर की कोई महिला इसके लिए आवेदन कर सकते है?
Ans. नही, यह योजना केवल राजस्थान की निवासी महिलाओं के लिए ही चलायी गयी है.