PNB Recruitment 2022 – पंजाब नेशनल बैंक ने मेनेजर ऑफिसर के पदों पर भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया. PNB Recruitment 2022 के तहत पंजाब नेशनल बैंक मेनेजर ऑफिसर के कुल 103 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरवाएगा. मेनेजर ऑफिसर भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मेनेजर ऑफिसर भर्ती की योग्यता व अन्य सभी जानकारियों के बारे में अधिक जानने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े.
PNB Manager Officer Recruitment Online Application 05 August से सुरु होगा ओर 30 August 2022 तक चलेगा. Manager Officer पद के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसका आवेदन Offline mode से कर सकते है. PNB Manager Office Application Form Download करने के लिए निचे दिए गये “Download Application Form” लिंक पर क्लिक करे. इस आवेदन फॉर्म को भर कर पोस्ट के द्वारा दिए गये Address पर भेजना होगा| PNB Manager Officer Bharti 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

Important Date for PNB Recruitment 2022
Starting Date of Application | 05 August 2022 |
Last Date of Online Application | 30 August 2022 |
Admit Card Release Date | 1 Week before exam |
Exam Date | Update Soon |
PNB Manager Officer Vacancy Details 2022
Name Post | Vacancy |
Officer (Fire-safety) | 23 |
Manager (Security) | 80 |
Total | 103 |
PNB Recruitment 2022 Age Limit
PNB Manager Officer Bharti 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गयी है. आयु की गणना 01 July 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. आयु सीमा सभी वर्गों के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी, इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी है.
- Minimum Age – 21 Years
- Maximum Age – 35 Years
PNB Recruitment 2022 Application Fee
PNB Manager Officer Bharti 2022 का आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवारों को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा. केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क निचे दी गयी है:
- General / OBC/EWS : Rs. 1003/-
- SC/ST/PWD : Rs. 59/-
Note – आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है.
PNB Recruitment 2022 Educational Qualifications
Name Of The Post | Educational Qualification |
Fire Safety Officer | B.E.(Fire) from National Fire Service College (NFSC) NagpurFour year Graduation Degree(B.Tech/BE or equivalent) in Fire Technology/Fire Engineering/Safety and Fire Engineering from college/university approved by AICTE/UGCBachelor’s degree from any University recognized by AICTE/UGC And Divisional officer course from National Fire Service College, Nagpur.Bachelor’s degree from any University recognized by AICTE/UGC And Graduate from Institute of Fire Engineers India/Institute of Fire Engineering-UKBachelor’s degree from any University recognized by AICTE/UGC And Sub-officer Course/ Station Officer Course from National Fire Service College, Nagpur with minimum of 60% marks in aggregate |
Manager Security | Bachelor’s degree from any University recognized by AICTE/UGC |
Offline Application Process – How to Apply for
- सबसे पहले निचे दिए गये लिंक से Application Form को डाउनलोड करके A4 size sheet पर प्रिंट करवा ले
- अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरना है
- मांगे गये सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी को सेल्फ अटेस्ट करके इसके साथ अटेच कर दे.
- इस फॉर्म को एक लिफाफे में ढल कर लिफाफे पर जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे है उसका नाम और निचे दिया गया एड्रेस लिख दे.
- इसके बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गये पते पर इस फॉर्म को भेज देना है| याद रहे आपका आवेदन पत्र Last Date से पहले सम्बंधित ऑफिस में पहुच जाना चाहिए|
- Address – “Chief Manager (Recruitment Section), HRD Division, Punjab National Bank, Corporate Office, Plot NO 4, Sector 10, Dwarka, New Delhi- 110075”
Useful Links for PNB Recruitment 2022
इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉 | Click here |
Apply Offline | Officer (Fire-safety)Manager (Security) |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायें | Click here |
FAQs for PNB Recruitment 2022
PNB Recruitment 2022 आवेदन कब शुरू होगा?
Ans. का ऑनलाइन आवेदन 05 August 2022 से शुरू होंगे.
पंजाब नेशनल बैंक मेनेजर ऑफिसर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 August 2022 रखी गयी है.
PNB Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Ans. मेनेजर ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसे फॉलो करके आप अपना आवेदन फॉर्म खुद घर बेठे कर सकते है.