Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 – राजस्थान आयुर्वेद विभाग ने योग प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया. Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 के तहत राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरवाएगा. योग प्रशिक्षक भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा पढ़े. योग प्रशिक्षक भर्ती की योग्यता व अन्य सभी जानकारियों के बारे में अधिक जानने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े.
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment Offline Application सुरु है ओर 17 October 2022 तक चलेगा. Yoga Instructor पद के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसका आवेदन Offline mode से कर सकते है. Rajasthan AWHC Application Form Download करने के लिए निचे दिए गये “Download Application Form” लिंक पर क्लिक करे. इस आवेदन फॉर्म को भर कर पोस्ट के द्वारा दिए गये Address पर भेजना होगा| Rajasthan AWHC Yoga Instructor Bharti 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

Important Date for Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022
Starting Date of Application | Start |
Last Date of Offline Application | 17 October 2022 |
Admit Card Release Date | 1 Week before exam |
Exam Date | Update Soon |
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Age Limit
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Bharti 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी है. आयु की गणना 01 January 2023 को आधार मान कर किया जायेगा. आयु सीमा सभी वर्गों के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी, इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी है.
- Minimum Age – 21 Years
- Maximum Age – 40 Years
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Application Fee
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Bharti 2022 का आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवारों को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा. केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क निचे दी गयी है:
- General / OBC/EWS : Rs. 0/-
- SC/ST/PWD : Rs. 0/-
Note – राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नही रखा गया है.
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 योग प्रशिक्षक के कार्य
- आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र के चिकित्साधिकारी प्रभारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार,योग प्रशिक्षक प्रातः काल 01 घण्टे आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र/ स्कूल/ सामुदायिक स्थल पर जन-सामान्य को योगाभ्यास कक्षायें संचालित करना।
- सामुदायिक स्तर पर प्रतिमाह कम से कम 02 घण्टे का आयुष/योग संबंधित IEC कार्यक्रम जागरूकता अभियान/शिविर का आयोजन करना।
- रिपोर्टिग एवं मॉनिटरिंग एवं विभिन्न गतिविधियों में चिकित्साधिकारी, एवं आयुष कम्पाउंडर का सहयोग करना।
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Educational Qualifications
Rajasthan AWHC Yoga Instructor – इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास Bachelor of Naturopathy & Yoga Science (BNYS) Or MA / Msc in Yoga or PG / UG Diploma in Yoga or Diploma in Ayush Nursing & Pharmacy Or Bse Nursing Ayurved Or Certificate (Minimum Six Months regular) in Yoga Science with Senior Secondary and above होना जरुरी है.
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Selection Process
चयन समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थी के आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों की छाया प्रति का मूल दस्तावेजों से सत्यापन एवं योग आसन कराने में सक्षमता की जांच संबंधित उपनिदेशक द्वारा की जावेगी, यदि कोई दस्तावेज अथवा तथ्य कूट रचित पाया जाता है अथवा अभ्यर्थी योग आसन कराने में सक्षम नही है, तो ऐसी स्थिति में प्रकरण चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आगामी वरीयता वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
How to Apply for Offline Application Process Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022
- सबसे पहले निचे दिए गये लिंक से Application Form को डाउनलोड करके A4 size sheet पर प्रिंट करवा ले
- अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरना है
- मांगे गये सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी को सेल्फ अटेस्ट करके इसके साथ अटेच कर दे.
- इस फॉर्म को एक लिफाफे में ढल कर लिफाफे पर जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे है उसका नाम और निचे दिया गया एड्रेस लिख दे.
- इसके बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गये पते पर इस फॉर्म को भेज देना है| याद रहे आपका आवेदन पत्र Last Date से पहले सम्बंधित ऑफिस में पहुच जाना चाहिए|
Useful Links for Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022
इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉 | Click here |
Apply Online | Click here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायें | Click here |
FAQs for Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 आवेदन कब शुरू होगा?
Ans. का ऑफलाइन आवेदन शुरु हो गए है,
राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 17 October 2022 रखी गयी है.
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Ans. योग प्रशिक्षक भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसे फॉलो करके आप अपना आवेदन फॉर्म खुद घर बेठे कर सकते है.