Rajasthan CHO Vacancy 2022, Rajasthan Community Health Officer Recruitment 2022, Rajasthan CHO Bharti Notification PDF, Rajasthan CHO Recruitment 2022 Notification, Rajasthan CHO Bharti Notification PDF, RSMSSB CHO Bharti 2022, RSMSSB Rajasthan CHO Vacancy 2022 – राजस्थान कर्मचारी चयन विभाग ने Community Health Officer के पदों का इन्तेजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुसखबरी दी है, RSMSSB ने Rajasthan CHO Vacancy 2022 Notification जारी कर दिया है. राजस्थान में नर्सिंग, GNM, BAMS व अन्य कोर्स के विद्यार्थियों को यह शिकायत थी की राजस्थान सरकार CHO Bharti जारी नही कर रही है. लेकिन अब इन सभी उम्मीदवारों की यह शिकायत दूर हो गयी है और RSMSSB ने राजस्थान CHO के कुल 3531 पदों पर भर्ती जारी कर दी है.
आप सभी उम्मीदवारों को बता दे की Rajasthan CHO Vacancy Online Application 08 नवम्बर से शुरू होंगे और 07 दिसम्बर 2022 तक भरे जायेंगे. RSMSSB CHO Bharti 2022 के तहत राजस्थान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कुल 3531 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमे Non TSP के लिए 3071 पद व TSP एरिया के लिए 460 पद रखे गये है. इस पोस्ट में हमने Rajasthan CHO Application Date, Rajasthan CHO Eligibility 2022, Rajasthan CHO Age Limit, RSMSSB CHO Application Fee, RSMSSB CHO Salary 2022, Rajasthan CHO Service Period व अन्य सभी जानकारियाँ शेयर की है.

Important Date for Rajasthan CHO Vacancy 2022
CHO Online Application Date | 08 November 2022 |
CHO Application Last Date | 07 December 2022 |
RSMSSB CHO Admit Card Date | January/Feb 2023 (Expected) |
RSMSSB CHO Exam Date | January/Feb 2023 (Expected) |
Rajasthan CHO Result Date | Update soon |
Rajasthan CHO Vacancy 2022 Application Fee
राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 में आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करनी होगी. यह आवेदन शुल्क वर्गों के अनुसार अलग-अलग रखी गयी है. Rajasthan CHO Application Fee इस प्रकार है:
- सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए
- समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए
- सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा.
Rajasthan CHO Age Limit 2022
Rajasthan CHO Age Limit: राजस्थान CHO भर्ती में आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की एक आयु सीमा निर्धारित की गयी है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है. इस आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मन कर की जाएगी.
RSMSSB CHO Education Qualifications 2022
- B.Sc. in Community Health “or” Nurse (GNM or B.Sc)
“or”
Ayurveda Practitioner (BAMS) From a recognized university.
- Registered in respective Rajasthan Nursing Council / Board of Indian Medicine, Rajasthan. All Candidate have to appear for a screening exam and short listed candidates:
AND
A. having Certificate in Community Health (CCH ) / B.Sc. in Community Health / B.Sc. Nursing with integrated Curriculum or Post Basic B.Sc. Nurisng with integraed Curriculum will be posted on contracual post of CHO in SHC-H&WCs.
B. Who do not have a certificate in Community Health (CCH) / B.Sc. in Community Health / B.Sc. Nursing with integrated Curriculum or Post Basic B.Sc. Nursing with integrated Curriculum have to pass the 6 Months bridge course successfully.
- i. If Candidate is not successful in the Bridge Course in the first attempt, he/she shall be given one more opportunity (at the willingness of the candidate) and for this second opportunity the fees and other expenditure of the Bridge Course shall be borne by the candidate himself/herself.
- ii. If any candidate is not qualified even after availing a second opportunity, such candidates shall not be considered for the contractual post of CHO.
Rajasthan CHO Bharti Selection Process 2022
राजस्थान सीएचओ भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तिन चरणों में किया जायेगा. जिसमे सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखती परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जायेगा. और सबसे लास्ट में इनका Medical Examination होगा.
- Written Exam
- Documents Verification
- Medical Examination
Rajasthan CHO Vacancy Application Process 2022
Rajasthan CHO Vacancy 2022 Online Application भरने की विस्तृत प्रक्रिया हम यहाँ पर शेयर कर रहे है. ताकि अगर किसी विद्यार्थी को खुद घर बैठे अपना राजस्थान सीएचओ भर्ती का आवेदन करना हो तो उसके लिए यह आसन हो जायेगा. इसलिए हमारे द्वारा निचे दिए गये विस्तृत प्रोसेस को फॉलो करें:
- सबसे पहले उम्मीदवार CHO Bharti Notification को एक बार अच्छे से पढ़ ले

- इसके बाद RSMSSB CHO Online Application भरने के लिए SSO Rajasthan पोर्टल पर विजिट करें
- अगर आपका SSO ID नही बना है तो आप यहाँ SSO Registration पर क्लीक करके Registration का पूरा प्रोसेस जान सकते है.
- अब Username & Password लगा कर SSO Sign In कर ले
- अब डैशबोर्ड में Recruitment Portal पर जाएँ
- यहाँ ‘Ongoing Recruitment’ सेक्शन में RSMSSB CHO Notification के निचे Apply Now लिंक पर क्लीक करें

- अब आपके CHO Application Form खुल जायेगा, इसमें पूछी गयी सभी जानकारियाँ सही सही भर दे
- अब मांगे गये सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दे और फॉर्म को रिव्यु कर लें
- रिव्यु करने के बाद आवेदन फॉर्म को Submit कर दे
- अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को पूरी तरह से Submit कर देना
- और सबसे आखिरी में इसका प्रिंट आउट भी निकलवा लेना है
Important Links for Rajasthan SSO Vacancy 2022
Join Telegram for Latest Updates on CHO Post | Click here |
Apply Online for CHO | Click here |
RSMSSB CHO Notification PDF | Click here |
Official Website | Click here |
अन्य नौकरियों की जानकारी यहाँ देखे | Click here |
FAQs for Rajasthan CHO Bharti 2022
Rajasthan CHO Bharti Application कब से शुरू होंगे?
Ans. RSMSSB CHO Bharti Online Application 08 November 2022 से शुरू होंगे.
Rajasthan CHO Vacancy Online Application Last Date क्या है?
Ans. राजस्थान सीएचओ भर्ती ऑनलाइन एप्लीकेशन लास्ट डेट 07 दिसम्बर 2022 रखी गयी है.
राजस्थान सीएचओ भर्ती कितने पदों पर जारी की गयी है?
Ans. Rajasthan CHO Vacancy का आयोजन कुल 3531 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है.