Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 – राजस्थान लोक सेवा आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया. Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 के तहत राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरवाएगा. राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा पढ़े. राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती की योग्यता व अन्य सभी जानकारियों के बारे में अधिक जानने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े.
इच्छुक उम्मीदवार Rajasthan Food Safety Officer Online Application, 01 November 2022 से लेकर 30 November 2022 तक भर सकते है. Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी RPSC की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करने. अधिकारिक वेबसाइट व आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में शेयर की गयी है. Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

Important Date for Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022
Starting Date of Application | 01 November 2022 |
Last Date of Online Application | 30 November 2022 |
Admit Card Release Date | 1 Week before exam |
Exam Date | Update Soon |
Rajasthan Food Safety Officer Vacancy Details 2022
Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 Age Limit
Rajasthan Food Safety Officer Bharti 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी है. आयु की गणना 01 January 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. आयु सीमा सभी वर्गों के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी, इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी है.
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 40 Years
Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 Application Fee
Rajasthan Food Safety Officer Bharti 2022 का आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवारों को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा. केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क निचे दी गयी है:
- General / OBC/EWS : Rs. 350/-
- SC/ST/PWD : Rs. 250/-
- BPL : Rs. 250/-
(क) सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : रुपये 350/
(ख) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु – रुपये 250/
(ग) निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु – रुपये 150/
(घ) टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक हेतु – रुपये 150/
नोट :– आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा.
Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 Educational Qualifications
(i) A degree in Food Technology or Dairy technology or Biotechnology or Oil Technology or Agriculture Science or Veterinary Sciences or Biochemistry or Microbiology or Masters Degree in Chemistry or Degree in Medicine from a recognized University. or
any other equivalent/recognized qualification notified by the Central Government,
(ii) has successfully completed training as specified by the Food Authority in a recognized institute or institution approved for the purpose
- (Note:- There is no requirement for training prior to selection. This training shall be provided to the selected candidates during the probation period.)
- Provided that no person who has any financial interest in the manufacture, import or sale of any article of food shall be appointed to be a Food Safety Officer under these rules.
- Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthan Culture
Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 Selection Process
- Written Exam
- Document Verification
- Medical Examination
Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 Exam Pattern
राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें राजस्थान का सामान्य ज्ञान और संबंधित सब्जेक्ट के प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और ओएमआर शीट आधारित होंगे। इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा और इस में नेगेटिव मार्किंग 1/3 भाग रखी गई है। यह पेपर कुल 150 अंकों का होगा। राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती 2022 में लिखित परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा। अभ्यर्थी इसकी विस्तृत जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।
Subject | No. of Question | Total Marks |
General Knowledge of Rajasthan | 40 | 40 |
Concerned Subject | 110 | 110 |
Total | 150 | 150 |
Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 Required Documents
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट)
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन की गई कॉपी।
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र।
- भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र।
- अंगूठे के निशान की स्कैन की गई कॉपी।
How to Apply for Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022
हमारे द्वारा निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 में आवेदन कर सकते है:
- सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ कर पात्रता की जांच करें
- उसके बाद इस पोस्ट के आखिरी में दी ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें या फिर SSO Rajasthan पर विजिट करें
- आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरें
- आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान भुगतान कर दें
- इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा ले
Useful Links for Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022
इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉 | Click here |
Apply Online | Click here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायें | Click here |
FAQs for Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022
Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 आवेदन कब शुरू होगा?
Ans. खाद्य सुरक्षा अधिकारी का ऑनलाइन आवेदन 01 November 2022 से शुरू होंगे.
राजस्थान लोक सेवा आयोग खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 November 2022 रखी गयी है.
Rajasthan Food Safety Officer Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Ans. खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसे फॉलो करके आप अपना आवेदन फॉर्म खुद घर बेठे कर सकते है.