Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana 2022 राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022– राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनायें चलायी गयी है. हर साल सरकार नई-नई योजनायें शुरू करती है. राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुवात मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा की गयी है. इस योजना के तहत किसान खेतों में काम आने वाले कृषि यंत्र जैसे की ट्रेक्टर, थ्रेसर, प्लाऊ, ट्राली व अन्य फसल की कटाई-बिजाई आदि कार्यो में काम आने वाले यंत्रो को खरीदने के लिए वित्तीय मदद प्राप्त कर सकता है.

राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना क्या है? Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana?
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है, जिसके जरिये सरकार किसानों को कृषि उपकरण/यंत्र खरीदने में वित्तीय सहायता प्रधान करती है. इस योजना को शुरू करने का मुख्य कारण भारत सरकार की प्रवर्तित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूं, दलहन एवं तिलहन) एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन योजनाओं में सहायता करना है. राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों को खरीदने पर कृषकों की श्रेणी के अनुसार 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान (Subsidy) दिया जाता है।
राजस्थान निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन सभी गरीब किसान भाइयों की आय में वृद्धि करना है जिनके पास अपनी जमीन है. हमारे देश में ऐसे कही सारे किसान है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और कृषि के लिए मॉडर्न मशीनरी की खरीद नही कर सकते है. इसके लिए लिए उन्हें दूसरों पर निर्भर होना पड़ता है. इसलिए सरकार ने किसानों की समस्याओं को समझते हुए यह योजना ( Krishi Yantra Subsidy Yojana ) शुरू की है. राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में 40% से 50% तक की सब्सिडी प्रदान करेगी, जिससे किसानों को नए आधुनिक उपकरण खरीदने में कोई कठिनाई नहीं होगी
राजस्थान फ्री कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लाभ Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana Benefits
- कृषि यंत्र सब्सिडी योजना राजस्थान के तहत राज्य के छोटे एवं सीमांत किसानों का लाभ को प्रदान किया जाएगा ।
- राज्य के इच्छुक और आर्थिक रूप से कमजोर के उत्थान में इस योजना के जरिये लाभ पहुचाया जायेगा. निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana के लिए आवेदन करना होगा ।
- राज्य में लॉक डाउन के चलते जिन किसानों को कृषि संबंधित कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है या अन्य परेशानियों का सामना करना पढ़ा है उन्हें राज्य सरकार के द्वारा निशुल्क कृषि कार्य करने के लिए ट्रैक्टर एवं थ्रेसर दिए जाएंगे.
- Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana के जरिये अब तक राज्य के लगभग 4000 किसानों को 8000 घंटे तक की सेवा दी जा चुकी है. और अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो ऑनलाइन सवेदन कर सकते है.
- Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana का सबसे बड़ा लाभ नये व बेहतरीन कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करने से कृषि उत्पादन में वृद्धि में मिलेगा. नये तौर तरीकों को अपनाने से ज्यादा पैदावार होगी और इससे किसानो की आय में भी वृद्धि होगी.
- इस योजना के अंतर्गत किसानो की श्रेणी के अनुसार नये कृषि यंत्र खरीदने के लिए 40 से 50% तक अनुदान दिया जा सकता है ।
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की जरुरी पात्रता किस प्रकार है
- यह योजना केवल राजस्थान राज्य के किसानों के लिए ही लागु की गयी है, अतः आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana योजना में केवल राज्य के छोटे और सीमांत किसानों ही आवेदन कर सकते है, जो की आर्थिक रूप से कमजोर है.
- राजस्थान ( Rajasthan ) में निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना के शुरू होने से राज्य के किसानों को समय के साथ आय में वृद्धि देखने को मिलेगी
- निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना का लाभ वाही वही किसान ले सकते है जिनके पर 4 हेक्टेयर से कम की अपनी जमीन है.
- राजस्थान कृषि मशीनरी सब्सिडी योजना ( Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Scheme ) के लिए वे किसान पत्र है जो मध्यम वर्ग के किसानों की श्रेणी में आते हैं.
- निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना के लिए वे किसान परिवार पत्र है जो बीपीएल या उच्च वर्ग के अंतर्गत आते है और जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान के पास अपनी जमीन होने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है, जैसे जमीन की रजिस्ट्री, खसरा नंबर, जमाबंदी आदि
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की मुख्य दस्तावेज–
- बीपीएल या एपीएल राशन कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- पहचान पत्र
- पासबुक के साथ बैंक खाता
- आय प्रमाण पत्र [जो 2.50 लाख रुपये से कम है]
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- जमाबन्दी की नकल
राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana का लाभ उठाने के लिए किसान भाई को हमारे द्वारा निचे बताई गये प्रोसेस को फॉलो करना होगा:
Step 1 – अनुदान हेतु आवेदन प्रक्रिया :- कृषकों को अनुदान प्राप्त करने के लिये अपने क्षेत्र में स्थित ई-मित्र कियोस्क पर विजिट करना है.
Step 2 – आवेदन के लिए यदि कोई निर्धारित/लागू शुल्क् हो तो, जमा करवाकर समस्त आवश्यक दस्तावेजों की स्केण्ड कॉपी ई मित्र संचालक को जमा करवाए.
Step 3 – साथ ही ईमित्र संचालक से ऑनलाइन आवेदन भरने को कहे। किसी भी जिले के कियोस्कों की सूची www.emitra.gov.in पर देखी जा सकती है।
Step 4 – अनुदान हेतु पंजीकरण की पावती सम्बन्धित कियोस्क द्वारा कृषक को दी जायेगी।
Step 5 – सभी श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिये आवेदन के समय कृषक को जनाधार कार्ड/आधार कार्ड की प्रति, बचत खाते की पास बुक की फोटो प्रति, जमाबन्दी की नकल तथा अन्य वांछनीय दस्तावेजों की स्केण्ड प्रतियां लगाया जाना अनिवार्य है।
Note – 6.1 यदि कृषक द्वारा यंत्रों का क्रय अन्य जिलों के पंजीकृत स्त्रोतों से किया गया है, तो कृषक के द्वारा उस जिले के पंजीकृत आपूर्ति स्त्रोत का प्रमाण अनुदान क्लेम के साथ प्रस्तुत करना होगा।
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु यहाँ क्लीक करें
अन्य सरकारी योजनाओं के लिए यहाँ क्लिक करें
FaQS Rajasthan free tractor and agricultural machine scheme
-
Krishi Yantra Subsidy Yojana/कृषि यंत्र योजना का लाभ किसको दिया जायेगा?
Ans. इस योजना का लाभ राज्य के छोटे एवं सीमांत किसानों को मिलेगा या आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को दिया जायेगा.
-
राजस्थान निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र योजना के अंतर्गत कौनसे यंत्र शामिल है?
Ans. कृषि यंत्र सब्सिडी राजस्थान 2021 या निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र योजना के तहत आपको ट्रैक्टर, थ्रेसर या कृषि में काम आने वाले अन्य यंत्र शामिल है.
-
Nishulk Krishi Yantra Subsidy Yojanaअप्लाई कैसे करें ?
Ans. राजस्थान निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र योजना के लिए आप मोबाइल के जरिये 9282222885 पर एसएमएस भेज कर कर सकते है या फिर अपने नजदीकी Emitra या फिर CSC पर जाकर करवा सकते है.
-
क्या ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?
Ans. “हां” पीएम ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के तहत आप ट्रैक्टर पर सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए अपने नजदीकी CSC पर विजिट करें.
-
किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन की तिथि क्या है ?
Ans. ट्रैक्टर योजना या कृषि यंत्र अनुदान योजना राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली योजनाएं हैं जो समय समय पर चालू और बंद होती रहती है, अतः इसकी जानकारी के लिए आप अपने राज्य के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की वेबसाइट विजिट करें. जब भी इस पर आवेदन चालू हो अपना आवेदन कर दें । इसके लिए कोई निश्चित समय सीमा सुनिश्चित नहीं की गई है।