Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान के पदों पर भर्ती जारी,

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 – राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान ने संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के अंतर्गत आवासीय विद्यालय में अध्यापिका वार्डन के पदों पर भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 के तहत राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान अध्यापिका वार्डन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरवाएगा. अध्यापिका वार्डन भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा पढ़े. अध्यापिका वार्डन भर्ती की योग्यता व अन्य सभी जानकारियों के बारे में अधिक जानने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े. 

इच्छुक उम्मीदवार Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Online Application, 21 November 2022 से लेकर 28 November 2022 तक भर सकते है. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी RAJSMSA की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करने. अधिकारिक वेबसाइट व आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में शेयर की गयी है. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022

Important Date for Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 

Starting Date of Application 21 November 2022
Last Date of Online Application 28 November 2022
Interview Start06 December 2022 
Interview End 15 December 2022

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Age Limit

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Bharti 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष रखी गयी है. आयु की गणना 01 January 2023 को आधार मान कर किया जायेगा. आयु सीमा सभी वर्गों के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी, इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी है. 

  • Minimum Age –  18 Years 
  • Maximum Age – 55 Years 

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Application Fee

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Bharti 2022 का आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवारों को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा. केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क निचे दी गयी है: 

  • General / OBC/EWS : Rs. 0/-
  • SC/ST/PWD : Rs. 0/-

Note – राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नही रखा गया है.

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 के लिए संपूर्ण दिशा निर्देश

  • कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों / मेवात बालिका आवासीय विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति तथा साक्षात्कार हेतु आवश्यक मापदण्ड / दिशा-निर्देश / शर्ते एवं रिक्त पदो की सूचना राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नीति ( शिक्षा (ग्रुफ -2) विभाग के आदेश क्रमांक प.9 (12) शिक्षा – 2 /2020 दिनांक 18.06.2020 ) के अनुसार प्रतिनियुक्ति / पदस्थापन हेतु मान्य होंगे।
  • आवेदन पत्र में अथवा संलग्न दस्तावेजों में से किसी भी दस्तावेज में किसी भी सूचना के गलत पाए जाने पर अभ्यर्थी का चयन किसी भी समय निरस्त कर उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
  • प्रतिनियुक्ति समाप्ति के पश्चात पुनः प्रतिनियुक्ति से पूर्व मूल विभाग में न्यूनतम एक वर्ष की सेवा अवधि अनिवार्य है।
  • राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण सेवा नियम 2011 के अन्तर्गत नियुक्त शिक्षिकाएं आवेदन के लिए पात्र नहीं है।
  • केजीबीवी में प्रतिनियुक्ति हेतु केवल ऑनलाईन (Online) आवेदन ही मान्य होगें ।
  • ऑनलाईन आवेदन दिनांक 21.11.2022 से 28.1+2022 तक शाला दर्पण पॉर्टल के स्टॉफ विन्डो के माध्यम से स्वयं की लॉगिन आई.डी. से केजीबीवी / मेवात बालिका आवासीय विद्यालयों के पदों हेतु आवेदन किया जा सकेगा। इसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जायेगा)
  • प्रतिनियुक्ति हेतु केवल राजकीय सेवा में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिकाएं आवेदन कर सकती है। अभ्यर्थी के खिलाफ वर्तमान में किसी भी प्रकार की कार्यवाही प्रस्तावित / लम्बित नहीं होनी चाहिए। साक्षात्कार के माध्यम से चयनित शिक्षिका को आवेदन पत्र में दर्शाये गये समस्त मूल दस्तावेज केजीबीवी में कार्यग्रहण के समय प्रस्तुत करने होगें ।
  • ऑनलाइन साक्षात्कार के लिंक व समय की सूचना ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिये गये मोबाइल नम्बर / शाला दर्पण स्टाफ विण्डो पर प्रेषित की जायेगी।
  • आवेदनकर्ता राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाईट https://rajsmsa.nic.in/ अथवा https://rajshaladarpan.nic.in/ पर केजीबीवी के ऑन-लाईन साक्षात्कार हेतु दर्शाये गये ब्लॉकवार रिक्त पदों हेतु आवेदन करें।
  • आवेदनकर्ता अधिकतम दो जिलो तथा उसमें संचालित तीन ब्लॉक हेतु आवेदन कर सकते है, इसके लिए उन्हें केवल एक बार ही साक्षात्कार देना होगा।
  • जिले में “कहीं भी (Anywhere) का विकल्प चयन करने के पश्चात अन्य ब्लॉक का चयन नहीं किया जा सकेगा।
  • आवेदनकर्ता से संबंधित सूचना शाला दर्पण के प्रपत्र 10 (P-10) से ली जायेगी अतः आवेदनकर्ता आवेदन करने से पूर्व प्रपत्र 10 (P-10) का अद्यतन (Update) संस्था प्रधान से करवा लेवें।
  • आवेदनकर्ता द्वारा आवेदन को गलत अथवा त्रुटिपूर्ण भरे जाने की स्थिति में आवेदन को निरस्त (Delete) विकल्प का चयन कर आवेदन करने की अन्तिम तिथि अथवा समय से पूर्व पुनः आवेदन कर सकती है।
  • आवेदनकर्ता की आयु दिनांक 01.01.2023 को 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • शिक्षा विभाग / राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त शिक्षक पुरस्कार ( पुरस्कृत शिक्षिक) तथा जिला स्तर पर जिला कलक्टर, उपखण्ड पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रदत्त मान्य होगा ।
  • किसी भी प्रकार का न्यायिक विवाद होने की स्थिति में क्षेत्राधिकार जयपुर जिले के न्यायिक क्षेत्र में होगा ।
  • राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर के पास रिक्त पदों की संख्या में कमी / वृद्धि करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा।
  • पात्रता की शर्ते
  • राज्य सरकार के शिक्षा विभाग प्रारंभिक / माध्यमिक एवं पंचायत राज विभाग में कार्यरत किसी भी जिले की शिक्षिकायें (प्रतिबंधित जिलों / टीएसपी क्षेत्र को शामिल करते हुए) केजीबीवी / मेवात के स्कूल मय छात्रावास / केवल छात्रावासों में पदों की पात्रता एवं योग्यता के अनुसार आवेदन करने के लिए पात्र होगी।
  • परिवीक्षाकाल में कार्यरत शिक्षिकाएं भी आवेदन के लिए पात्र होंगी।
  • साक्षात्कार में चयनित शिक्षिका को 04 वर्ष की अवधि के लिए केजीबीवी में निम्नानुसार पदस्थापित जायेगा तथा चार वर्ष की अवधि उपरान्त एक वर्ष सेवा में विस्तार किया जा सकेगा –
  • (i) केजीबीवी टाईप-3 एवं 4 के कक्षा 9 से 12 के छात्रावासों के लिए चयनित शिक्षिकाओं को स्थानान्तरण में शिथिलन प्रदान करतें हुये छात्रावास के निकटतम नोडल अथवा फीडर विद्यालय में पदस्थापन किया जायेगा।
  • (ii) केजीबीवी टाईप-1 एवं 3 के कक्षा 6 से 8 के केवल छात्रावास एवं विद्यालय भय छात्रावास लिए चयनित शिक्षिकाओं को केजीबीवी में ही प्रतिनियुक्त किया जायेगा।
  • केजीबीवी टाईप-3 एवं 4 के कक्षा 9 से 12 के छात्रावासों हेतु वार्डन / सहायक वार्डन के लिए चयनित शिक्षिका को विद्यालय समय में पदस्थापित विद्यालय में शिक्षण कार्य करवाना होगा। विद्यालय समय उपरान्त इन शिक्षिकाओं को छात्रावास में आवासीय सेवायें देनी होंगी।
  • सभी टाईप के केजीबीवी एवं मेवात बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित / प्रतिनियुक्त शिक्षिकाओं / कार्मिकों को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में छात्रावास संचालन के दायित्व का निर्वहन करना होगा एवं समस्त शिक्षिकाओं को केजीबीवी / एमबीएवी में आवासीय सेवाएं देनी होंगी।
  • स्थानान्तरण में शिथिलन एवं इस पदस्थापन / प्रतिनियुक्ति की नीति में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का अधिकार राज्य सरकार के पास निहित होगा।
  • केजीबीवी टाईप-1, टाईप-3, टाईप-4 एवं मेवात बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित / प्रतिनियुक्त राजकीय शिक्षिकाओं को छात्रावास में आवासीय सेवा के दौरान नियमित वेतन / भत्ते / मकान किराया भत्ता सहित अन्य सुविधाएं नियमानुसार जारी रहेंगी। लेकिन परिवीक्षाधीन शिक्षिकाओं को नियमानुसार नियत वेतन ही देय होगा ।
  • केजीबीवी टाईप-3 एवं 4 के कक्षा 9 से 12 के छात्रावासों हेतु वार्डन / सहायक वार्डन / के लिए चयनित शिक्षिका को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा छात्रावास में आवासीयता के आधार पर नियमित वेतन के अतिरिक्त, पृथक से प्रतिमाह निश्चित निर्धारित मानदेय देय होगा ।
  • केजीबीवी टाईप-1, टाईप-3 एवं टाईप-4 एवं मेवात बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित / प्रतिनियुक्त शिक्षिका द्वारा 04 वर्ष अथवा सेवा विस्तार सहित 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत संतोषजनक आवासीय सेवा का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर पदस्थापित शिक्षिका को इच्छित जिला आंवटित किया जायेगा। राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा इच्छित जिले में पदस्थापन के लिए निदेशक माध्यमिक/ प्रारम्भिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर हेतु कार्यमुक्त किया जायेगा ।
  • इस नीति के अधीन सभी केजीबीवी एवं मेवात बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित / प्रतिनियुक्त शिक्षिका द्वारा 04 वर्ष की अवधि पूरी होने से पूर्व / किसी विशेष परिस्थिति में शिक्षिका द्वारा विद्यालय मय छात्रावास / केवल छात्रावास के कार्यभार से मुक्त होने के आवेदन करने पर अथवा वार्डन / सहायक वार्डन की सेवाएं असंतोषप्रद पाये जाने पर एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की स्थिति में शिक्षिका को पुनः उसी मूल जिले में पदस्थापन दिया जायेगा जहां पर वह केजीबीवी में पदस्थापन से पूर्व नियुक्त थी। इसके लिये राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा निदेशक मा. शि/ प्रा. शि बीकानेर को लिखा जायेगा अथवा सम्बन्धित संयुक्त निदेशक अथवा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी / जिला शिक्षा अधिकारी, प्रा. / माध्य. (मुख्यालय), संबंधित जिला कार्यालय हेतु कार्यमुक्त कर पदस्थापन करने के लिए निर्देशित किया जायेगा ।
  • शिक्षिकाओं के चयन से लेकर इच्छित जिलें / मूल जिले में भेजे जाने तक पदस्थापन से सम्बन्धित समस्त अधिकार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के पास ही होगा।
  • सामान्य परिस्थितियों में केजीबीवी एवं मेवात बा.आ.वि. में आवासीय सेवायें दे रही शिक्षिकाओं को दीर्घकालीन (ग्रीष्मावकाश, शीतकालीन एवं मध्यावधि ) अवकाशों के अतिरिक्त एक शैक्षिक सत्र में अधिकतम 45 दिवसों का गैर आवासीय सेवायें (Non Residential Leave / NRL) देने का प्रावधान किया गया है।
  • सभी प्रकार के केजीबीवी एवं मेवात बा.आ.वि. में कार्यरत प्रत्येक शिक्षिका एक माह में रविवार सहित अधिकतम 02 दिवस के राजपत्रित अवकाशों का उपभोग कर सकेगी। रविवार सहित शेष अवकाशों के दिन केजीबीवी छात्रावास में आवासीय सेवाऐं देनी होगी।
  • केजीबीवी एवं मेवात बा.आ.वि. के लिए पदस्थापित शिक्षिका को अपने 04 वर्ष तक आयु के बच्चें की देखभाल के लिए स्वयं के खर्चे पर व्यस्क महिला केयर टेकर रखने की अनुमति होगी तथा स्वयं के अधिकतम 11 वर्ष तक की बालिका एवं 06 वर्ष तक के बालक को अपने साथ छात्रावास में रखने की अनुमति होगी

How to Apply for Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022

हमारे द्वारा निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 में आवेदन कर सकते है: 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ कर पात्रता की जांच करें
  2. उसके बाद इस पोस्ट के आखिरी में दी ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें
  3. आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरें
  4. आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें
  5. अब आवेदन शुल्क का भुगतान भुगतान कर दें 
  6. इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा ले

Useful Links for Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉Click here
Apply Online21-11-2022
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायेंClick here

FAQs for Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 आवेदन कब शुरू होगा?

Ans. राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान अध्यापिका वार्डन का ऑनलाइन आवेदन 21 November 2022 से शुरू होंगे. 

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 28 November 2022 रखी गयी है. 

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? 

Ans. अध्यापिका वार्डन भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसे फॉलो करके आप अपना आवेदन फॉर्म खुद घर बेठे कर सकते है. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment