Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 – राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 के तहत अभ्यर्थियों का चयन सीधे ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरवाएगा. परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा, अभ्यर्थियों का चयन सीधे ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा पढ़े. राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती की योग्यता व अन्य सभी जानकारियों के बारे में अधिक जानने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े.
इच्छुक उम्मीदवार RSSA Online Application, 17 September 2022 से लेकर 24 September 2022 तक भर सकते है. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी RSSA की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करने. अधिकारिक वेबसाइट व आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में शेयर की गयी है. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

Important Date for Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022
Starting Date of Application | 17 September 2022 |
Last Date of Online Application | 24 September 2022 |
Online Interview Start | 06 October 2022 |
Online Interview Last | 14 October 2022 |
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Age Limit
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Bharti 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष रखी गयी है. आयु की गणना 30 September 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. आयु सीमा सभी वर्गों के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी, इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी है.
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 57 Years
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Application Fee
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Bharti 2022 का आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवारों को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा. केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क निचे दी गयी है:
- General / OBC/EWS : Rs.0/-
- SC/ST/PWD : Rs. 0/-
Note – राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही रखा गया है.
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 आवश्यक दिशा-निर्देश
- स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के पत्रांक 24.05.2018 के द्वारा परिषद मुख्यालय एवं दिनांक 08.08.2018 तथा 24.09.2018 के द्वारा ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर के कार्यालयों का पुनर्गठन कर एकीकृत कर प्रशासनिक व्यवस्था में पद स्वीकृत कर पद की योग्यता निर्धारित की गयी है। अतः पदों की योग्यता उक्त आदेशों के अनुसार रहेगी।
- उपर्युक्त सभी पदों हेतु आवेदन राजस्थान शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल के स्टॉफ विन्डो के माध्यम से खुद की लॉगिन आई-डी से ऑनलाईन किया जाना है।
- आवेदनकर्ता से संबधित सूचना शाला दर्पण के प्रपत्र-10 (P-10) से ली जायेगी, अतः आवेदन करने वाला अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व प्रपत्र-10 (P-10) (यथा मोबाईल नम्बर, ई-मेल, व्यक्तिगत सूचना, शैक्षणिक योग्यता एवं श्रेणी) का अद्यतन (Update) किया जाना सुनिश्चित करें। पंजीकरण उपरान्त किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा।
- इंटरव्यू का आयोजित किये जाने वाले रिक्त पदों का विवरण एवं Interview से संबंधित अन्य जानकारी राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाईट (www.rajrmsa.nic.in) से देखी जा सकती है।
- आवेदन करने वाला अभ्यर्थी द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन भरे जाने पर आवेदन को निरस्त (Delete) कर अंतिम तिथि व समय से पूर्व पुनः आवेदन कर सकता है।
- अभ्यर्थी द्वारा शाला दर्पण पर आवेदन करते समय OTP शाला दर्पण पर पंजीकृत Mobile Number पर ही आयेगा।
- उपरोक्त पदों हेतु आवेदन दिनांक 17 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 को रात्रि 12.00 बजे तक भरे जा सकते है।(अंतिम तिथि आवेदन नहीं कर पाएंगे).
- उक्त संबंधित पदों की रिक्तियों की संख्या में कमी/वृद्धि करने का अधिकार राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिष्टः परिषद, जयपुर के अधीन सुरक्षित रहेगा।
- इस विज्ञप्ति में प्रकाशित सभी पद प्रतिनियुक्ति के हैं जो कि राज्य सरकार के अधीन शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों द्वारा भरे जायेगें।
- परियोजना कार्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों का कार्यकाल न्यूनतम 1 वर्ष का होगा, जिसे नियमानुसार अधिकतम 4 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकेगा (“राजस्थान सेवा नियम 1951 के नियम-144 “क”)। लेकिन प्रतिनियुक्त कार्मिक का कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर या प्रशासनिक कारणों से अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के द्वारा प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूल विभाग के लिए कार्यमुक्त किया जा सकेगा।
- राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण 2011 सेवा के तहत कार्यरत कार्मिक आवेदन के पात्र नहीं होगें।
- वेतन एवं भत्ते चयनित आशार्थियों को उनके पातेय वेतन श्रृंख्ला पद ही देय होगे। नियम अनुसार प्रतिनियुक्ति भत्ता देय होगा।
- अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति समाप्ति के पश्चात मूल विभाग में न्यूनतम 1 वर्ष की उपशमन अवधि (cooling off period) होनी चाहिए।
- माननीय न्यायालय के आदेश के अध्यधीन कार्यरत कार्मिकों के पद विरूद्ध सिलेक्शन प्रोसेस नहीं की जायेगी।
- अभ्यर्थी के विरूद्ध विभाग में वर्तमान में कोई भी अनुशासनात्मक कार्यवाही/विभागीय जांच प्रस्तावित/लम्बित हो अथवा जिन्हें राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत किसी भी प्रकार से दण्डित किया हो, वे पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगे।
- Interview के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दर्शाये गये समस्त मूल दस्तावेज संबंधित कार्यालय में कार्यग्रहण के समय प्रस्तुत करने होंगे। आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की सूचना गलत पाये जाने पर अभ्यर्थी की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
- किसी भी प्रकार के न्यायिक विवाद का क्षेत्राधिकार जयपुर जिले के न्यायिक क्षेत्र में होगा।
- आवेदन करने वाला अभ्यर्थी की दिनांक 30 सितंबर 2022 को आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- सभी पदों के लिए अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है।
- अभ्यर्थी द्वारा आवेदित इच्छित जिला/ब्लॉक के अतिरिक्त, परियोजना हित में अन्यत्र प्रतिनियुक्ति की जा सकेगी।
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan (इंटरव्यू) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश
- कोरोनाकाल में सामाजिक दूरी को बनाए रखने और अभ्यर्थियों को यात्रा परेशानियों से बचाने हेतु ऑनलाइन Interview (इंटरव्यू) की सुविधा शुरू की गई है।
- Interview Microsoft Team के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे।
- समस्त अभ्यर्थी अपने लैपटॉप/डेस्कटाप/मोबाइल में Microsoft Team सॉफ्टवेयर/एप इंस्टॉल करना सुनिश्चित करें तथा साथ ही यह भी सुनिश्चित कर ले कि डेस्कटॉप एवं लैपटॉप में आवश्यक उपकरण जैसे-कैमरा तथा ऑडियों डिवाइस (माइक और स्पीकर) हो व अभ्यर्थी Interview (इंटरव्यू) के समय ईयर फोन व माईक का उपयोग करें।
- प्रत्येक अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वह ऐसे स्थान पर बैठे जहाँ पर्याप्त इन्टरनेट स्पीड, विद्युत सप्लाई एवं पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए। उक्त व्यवस्थाओं से आश्वस्त होकर अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान से इन्टरव्यू दे सकते हैं।
- प्रत्येक अभ्यर्थी को सौम्य एवं शालीन वेशभूषा में अनुशासित ढंग से ही Interview पैनल के समक्ष ऑनलाइन उपस्थित होना होगा।
- ध्यान रहें कि अभ्यर्थी का कैमरा चेहरे पर ही स्थिर रहे एवं फेम अन्यत्र विस्थापित नहीं होना चाहिए।
- अभ्यर्थी को जब तक पैनल द्वारा कॉल न किया जाये वह अपना कैमरा, माइक, स्पीकर आदि को बंद रखे।
- Interview पैनल द्वारा अनुमति दिए जाने पर ही अभ्यर्थी वर्चुअल Interview रूम में प्रवेश करेगा अतः समस्त अभ्यर्थी संयम रखें और अपनी बारी (नंबर) की प्रतीक्षा करें।
- अभ्यर्थी जहाँ से Interview दे रहा है वहा आसपास किसी प्रकार की तेज आवाज अथवा व्यवधान नहीं हो, यह सुनिश्चित कर लें।
- अभ्यर्थी की Staff Window एवं Mobile Number (जो आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा भरा जाएगा) पर Interview दिनांक, स्लॉट, समय विवरण और संबंधित पैनल रूम का लिंक एवं Whatsapp Group से जुड़ने का लिंक टेक्स्ट मैसेज द्वारा भेज दिया जाएगा। अतः अपना स्टॉफ विन्डो/मोबाईल में Text Message चैक करते रहें।
- अभ्यर्थी का जो नाम आवेदन पत्र में होगा उसी नाम से माइक्रोसाफ्ट टीम एप में अपने आप को रजिस्टर्ड करें, अभ्यर्थी जब वचुर्भल Interview रूम में प्रवेश करें तो अभ्यर्थी का नाम माइक्रोसाफ्ट टीम एप में दिखाई देना चाहिए।
- Interview के समय अभ्यर्थी के साथ/पास कोई अन्य सदस्य नहीं होना चाहिए।
Useful Links for Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022
इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉 | Click here |
Apply Online | 17 Sep 2022 |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायें | Click here |
FAQs for Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 आवेदन कब शुरू होगा?
Ans. का ऑनलाइन आवेदन 17 September 2022 से शुरू होंगे.
राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2022 रखी गयी है.
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Ans. राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसे फॉलो करके आप अपना आवेदन फॉर्म खुद घर बेठे कर सकते है.