Reliance Jio 5G Recharge | Plans Reliance Jio 5G Recharge Plans, SIM, Launch Date, Jio 5G Speed Test and Jio Launch Cities – भारत में 5G की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो चुकी है. 5G Spectrum की नीलामी कुछ समय पहले ही करवाई गयी थी. जिसमे सबसे जादा 1.5 लाख करोड़ कीमत लगा कर Reliance Jio ने ये Bid अपने नाम करवा ली.
अब 1 अक्टूबर से Reliance Jio ने अपने 5G Service शुरू कर दी है. यह सेवा रिलायंस ने कुल 13 शहरों में की है. इन शहरों में अगर आप भी रहते है तो इस सेवा का लाभ उठा सकते है. इसके लिए आपको ज्यादा समय और इन्तेजार नही करना होगा आने वाले एक से दो सप्ताह में ये शुरू हो जाएगी.

In Which Cities Jio Launched 5G Service on 1st October
1 October 2022 को Reliance Jio ने 13 City में इस सेवा की शुरुआत कर दी है. इन 13 शहरों में हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गुरुग्राम, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है. हालाँकि इन शहरों के कुछ ही हिस्सों में इस सेवा को शुरू किया गया है. बताया जा रहा है की दीवाली पर Reliance Jio अपनी 5G सेवा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पूरी तरह से शुर कर देगा.
Jio Telecom Company के चेयरमैन आकाश अंबानी के मुताबिक 2 से 3 महीने के अन्दर देश की टियर 2 व टियर 3 शहरों में 5G की पायलट टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ ही Jio अपनी 5G सेवा को इन 13 शहरों के हर एक हिस्से में शुरू करने पर ध्यान दे रहा है.

Reliance Jio 5G Pure Desh mein Kab Shuru hoga
Reliance Jio कंपनी की 29 अगस्त 2022 को हुई 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मुकेश अंबानी ने देश के हर एक गाँव तक 5G Service पहुचने के बात share की थी. रिलायंस Jio देश भर में 5G Network के टावर लगाने में करोड़ो रूपये खर्च कर है. यह पूरा काम December 2023 तक पूरा हो जायेगा और 5G Internet Service भी 2023 के अंत तक हर एक गाँव और शहर में प्रदान कर दी जाएगी.
हाल ही में 1 अक्टूबर 2022 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 5G Service को लॉन्च किया गया था. इस सेवा की शुरुवात Indian Mobile Congress में किया गया था. इस मौके पर Reliance Industries के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भी उपलब्ध थे. और इसके साथ ही अन्य टेलिकॉम कंपनियों के डायरेक्टर और CEO भी शामिल हुए थे.
क्या 5G इस्तेमाल के लिए नयी सिम खरीदनी होगी? – Jio 5G Recharge Plan
फ़िलहाल ये बताया जा रहा है की Jio 5G इस्तेमाल करने के लिए आपको New SIM Card लेना पद सकता है. क्यूंकि 5G Service पूरी तरह से नयी तकनीक पर शुरू की जा रही है. इसी वजह से 4G SIM पर 5G इस्तेमाल करना मुमकिन नही होगा. अगर आप अपना पुराना नंबर बदलना नही चाहते हो, तो इसके लिए Reliance Jio आपको अपने पुराने नंबर को नए 5G SIM में बदलने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाएगी. अपनी 4G Jio SIM को 5G Jio SIM में बदलवाने के लिए आपको Reliance Jio के रिटेल स्टोर पर जाना होगा.
Reliance Jio Recharge Plan Price Kya Hogi?
Jio 5G Recharge Plans Price: जैसा की हम सभी जानते है रिलायंस अपने सस्ते इन्टरनेट रिचार्ज प्लान की वजह से जाना जाता है. Indian Mobile Congress में रिलायंस जियो चेयरमैन आकाश अंबानी से एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया था की क्या Jio 5G Recharge Plan Price कितनी रहने वाली है? तो इसके जवाब में आकाश अंबानी ने बताया की Jio 5G Recharge Plan Price भी Jio 4G की तरह ही सस्ती और अफोर्डेबल होने वाली है. निचे हम जियो के 5G Internet Recharge Plan की एक अपेक्षित कीमत शेयर कर रहे है:
Jio 5G Recharge Plan | Price |
Basic Plan with Internet & Calling | Rs. 299 to Rs. 499 |

Reliance JIO 5G Speed Kya Hogi?
हाल ही में जिन शहरों में JIO 5G Internet शुरू किया गया है उनमे रन किये गये ट्रायल्स की बात करें तो 5G Internet 4G से 8 गुना जादा फ़ास्ट है. इन ट्रायल की रिपोर्ट्स की माने तो इन्टरनेट से कुछ भी डाउनलोड करने की 5G Speed 420mbps आ रही है वहीँ Jio 5G Upload Speed 412mbps आ रही है. अगर हम Jio 4G का Jio 5G से Compare करें तो यह कुछ इस प्रकार से होगा:
Network | Upload Speed | Download Speed |
Jio 5G | 412mbps | 420mbps |
Jio 4G | 26mbps | 47mbps |
Sir Jio may Job chahata hu