Reliance JioBook Laptop Launched Cheapest Laptop Launched by Reliance Jio at a Price of ₹14219 Rupees only | Jio ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप अब हर स्टूडेंट ऑनलाइन पढ़ सकेगा – रिलायंस जियो ने धमाकेदार ऑफर के साथ सिर्फ ₹14219 रूपये में जियोबुक लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. Jio ने इस लैपटॉप को अपने e-Commerce प्लेटफार्म RelianceDigital पर लॉन्च किया है. रिलायंस ने इसके कीमत बहुत ही कम रखी ताकि भारत का हर विद्यार्थी इस लैपटॉप को खरीद सके. रिलायंस हमेसा से अपने सस्ते और टिकाऊ प्रोडक्ट्स के बारे में जाना जाता है.
इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे जियो ने JioBook Laptop में शानदार और बड़े कम के फीचर दिए है. इन सबकी विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है. जैसे की JioBook Price, JioBook Processor, JioBook Operating System, JioBook RAM, JioBook Storage, JioBook Display Size etc.

Reliance JioBook Launched in India
रिलायंस जियो ने अपना लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. रिलायंस जियो ने सबसे पहले इस लैपटॉप को 3 October को इंडियन मोबाइल कांग्रेस में शोकेश किया था. इसके बाद इसकी सेल भारत सरकार के eCommerce प्लेटफार्म शुरू भी कर दी गयी थी. लेकिन अब Reliance Jio ने इसकी सेल RelianceDigital ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी शुरू कर दी है.

Reliance JioBook Price: रिलायंस जियो ने JioBook Laptop को ₹15799 में लॉन्च कर दिया है. यह एक ऑफर प्राइस है इसके कुछ समय बाद इसकी कीमत बाद भी सकती है. Reliance Digital eCommerce प्लेटफार्म से खरीदने पर ग्राहक इस लैपटॉप पर 1500 तक डिस्काउंट और भी पर सकते है. इसके लिए आपको Axis Bank या Kotak Bank का क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी. इस तरह ये JioBook केवल ₹14219 में ही खरीद जा सकता है.
Reliance JioBook Processor: रिलायंस जियो में Qualcomm Snapdragon 665 Processor के साथ Adreno 610 GPU लगाया गया है. जो की एक विद्यार्थी के सभी काम आचे से पुरे कर सकता है वो भी एक अच्छी स्पीड के साथ.
Reliance JioBook OS: जियोबुक में रिलायंस जियो ने अपना खुद का बनाया हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम जियो के ही Software wing द्वारा डिजाईन किया गया है.

Reliance JioBook RAM & ROM: JioBook में 2GB LPDDR4x RAM लगाई गयी है और साथ में 32GB eMMC storage दिया गया है. इस स्टोरेज कैपेसिटी को आप बाद में बढ़ा भी सकते है. इसके लिए आपको माइक्रो SD का एक स्लॉट भी दिया गया है.
Reliance JioBook Display: JioBook 11.6 inch की HD Display के साथ आता है जो 1366*768 Pixels के Resolution वाली HD डिस्प्ले है. इसका कुल वजन 1.2Kg है जो की बहुत ही लाइट वेट लैपटॉप की केटेगरी में इसको ले आता है.
रिलायंस जियो बुक में और भी बहुत सारे फीचर दिए गये है, जैसे की WIFI 802 & Integrated Jio 4G LTE, Bluetooth 5.0, Dual Speakers, 5000 mAh Battery, 2 Megapixels Camera, MS office आदि.