TRAI New Rules: TRAI ने जारी किया आदेश अब 28 दिन नहीं पूरे 30 दिन की मिलेगी वैधता और बिना रिचार्ज के चलेगी इतने दिन फ्री

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

TRAI New Rules For 30 Days Recharge In Hindi : टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। TRAI ने हाल ही में टेलीकॉम टैरिफ को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। टेलीकॉम कंपनियों को अब रिचार्ज प्लान 28 दिन का नहीं 30 Day Recharge Plan देना होगा साथ ही ट्राई ने यह भी कहा है कि 30 दिन की वैधता वाले प्लान का नोटिफिकेशन भी जारी करना होगा। TRAI ने सभी कंपनियो को 60 दिन के अंदर यह नियम लागू करने का आदेश दिया है। 

TRAI New Rules 2022 के हिसाब से सभी कंपनियों के पास कम से कम एक ऐसा प्लान होना चाहिए। जिसमें 28 की जगह 30 दिन की वैधता हो फिर चाहे वह कोई कॉम्बो वाउचर हो या फिर स्पेशल टैरिफ वाउचर। साथ ही उसमें यह भी सुविधा होनी चाहिए कि अगर कोई यूजर इस प्लान को अगर दोबारा रिचार्ज करना चाहे तो मौजूदा प्लान की तारीख पर ही रिचार्ज करा पाए। 

TRAI New Rules For 30 Days Recharge In Hindi
TRAI New Rules For 30 Days Recharge In Hindi

टेलीकॉम यूजर के लिए बड़ा धमाका क्या है? 

काफी दिनों से यूजर इस बात को लेकर का शिकायत कर रहे थे कि टेलीकॉम कंपनियां उन्हें 30 दिन की नहीं बल्कि 28 दिन की वैधता वाली प्लान देती है। ग्राहकों की माने तो हर माह 2 दिन की कटौती होती है। जिससे टेलीकॉम कंपनियां साल में करीब 28 से 29 दिन का बचत कर लेती है। जिसके कारण टेलीकॉम कंपनियों को हर साल 12 की जगह 13 रिचार्ज कराने होते हैं। अगर कोई 3 महीने का रिचार्ज करता है। तो उसे 90 दिन की वैधता ना दे कर उले केवल 84 दिन की वैधता दी जाती है। वहीं 2 महीने का अगर कोई रिचार्ज कराता है तो उसको 54 या 56 दिन की वैधता दी जाती है। 

TRAI के हिसाब से कंपनीयो के प्लान TRAI New Rules for 30 Days Recharge

1. Jio के प्लान्स – After TRAI New Rules

जियो ने भी TRAI के आदेश को मानते हुए अपने पोर्टफोलियो में 2 Plans जोड़े हैं. एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान 259 रुपये में आता है. इसमे आपको डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. 

वहीं अगर 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 296 रुपये में आता है. इस प्लान में कस्टमर को 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS मिलते हैं. साथ में कस्टमर जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी हासिल कर सकते हैं. 

2. Airtel के दो प्लान्स – After TRAI New Rules

एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो में दो प्लान्स शामिल किये है एक 128 रुपये और दुसरा 131 रुपये का है। 128 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें लोकल और STD कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से दिया जा रहा है। 

वहीं नेशनल वीडियो कॉल 5 पैसे प्रति सेकेंड, डेटा 50 पैसे प्रति MB और SMS (1 रुपये लोकल और 1.5 रुपये STD) के रेट से दिया जा रहा है।. 131 रुपये के प्लान में आपको ये सभी सर्विसेस एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगी. 

 3. Vi के रिचार्ज प्लान्स – After TRAI New Rules

TRAI के अनुसार वोडाफोन आइडिया (Vi) का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 137 रुपये का है. इसमें कस्टमर को 10 लोकल नाइट मिनट्स, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट रेट से लोकल व STD SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. एक महीने के लिए ये सभी सर्विसेस 141 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलेंगी. 

4. BSNL और MTLN के प्लान्स – After TRAI New Rules

BSNL का 30 दिनों वाली वैलिडिटी का रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है, लेकिन वही केवल एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये है. वहीं अगर MTNL की बात करें तो, कंपनी 151 रुपये और 97 रुपये के दो प्लान्स ऑफर दे रहा है. 

निष्कर्ष : इस लेख में हमने ट्राई के नए नियम (trai new rules 2022) के बारे में जाना और कंपनियों ( JIO, AIRTEL, VI, BSNL और MTLN) ने अपने रिचार्ज प्लान में क्या क्या बदलाव किया उसके विषय में भी जाना। इस लेंख से संबंधित को प्रश्र हो तो कमेंट करे। धन्यवाद

TRAI Official Website – Click here

Join Our Telegram for Latest Update:- Click here

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment