UIDAI Aadhar Card Update News अगर आपने भी 10 साल पहले बनवाया था आधार कार्ड तो तुरांति update करवा ले वरना हो जायेगा बंद – यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने आधार कार्ड धारकों के लिए एक नई सुचना जारी की है. इस सुचना के मुताबिक जिन आधार कार्ड धारकों ने 10 वर्ष पहले अपना आधार कार्ड बनवाया था और इसे आज तक एक भी बार अपडेट नही करवाया है तो ऐसे व्यक्ति जल्द से जल्द Aadhar Card Update करवा लें. डाटा बसे में पहले के दिए गये दस्तावेजों की जगह
भारत के निवासियों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी जरुरी बहुत से कामों में आती है. सरकार द्वारा चलाई गयी कहीं योजनाओं का लाभ इसकी मदद से उठाया जा सकता है. UIDAI ने 10 साल पहले बने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा है ताकि Aadhar Database में नागरिकों के नये दस्तावेज जोड़ सके. ऐसे में अगर आप भी Aadhar Card Update Online करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

Aadhar Card Update News
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने नागरिकों से आग्रह किया है की जिसने भी आज से 10 वर्ष पहले Aadhaar Card बनवाये थे वे सभी अपना एड्रेस प्रूफ व फोटो आईडी के दस्तावेज लगा कर अपने Aadhaar Database को अपडेट करवा ले. ऐसे आधार कार्ड धारक अपने आधार कार्ड को खुद से ही Aadhar Card Update Online Portal पर जाकर अपडेट कर सकते है. या फिर नजदीकी eMitra पर जाकर अपने दस्तावेज देकर आधार कार्ड अपडेट करवा सकते है.
खुद से आधार कार्ड डेटाबेस अपडेट करने के लिए नागरिक https://uidai.gov.in/ पर विजिट कर सकते है. इसके लिए हमने आगे एक विस्तृत प्रोसेस भी शेयर किया है.
How to Update Aadhar Card Online Database
अगर आपके आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी नही है तो आपको आधार डेटाबेस में डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा. लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी है तो आप यह अपडेट घर बेठे ऑनलाइन भी कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे द्वारा निचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करना है:
- Aadhar Card Update Online करने के लिए https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें
- अब आपको ‘Update’ सेक्शन में ‘Update Demographics Data & Check Status’ पर क्लीक करें
- अगले पेज पर Login बटन पर क्लीक करें

- अब अपना आधार नंबर व कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” पर क्लीक करें
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करके Login कर लें
- अब Update Service में जाये और Update Aadhar Online पर क्लीक करें
- अब आधार के Name, Gender, Date of Birth, Address जिसमे भी त्रुटी है उसे टिक मार्क करके Proceed कर दे
- आप जो बदलना चाहते है उसे दर्ज करें और next कर दे.
- अगले पेज में अपने Photo ID Proof and Address Proof Document को स्कैन करके अपलोड कर दे
- अब अपडेट करने की आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- पेमेंट होने के बाद आपकी Update Request सबमिट हो जाएगी और Reference Number दे दिए जायेंगे
- कुछ समय बाद आप इस अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकते है
- इस तरह से आपके आधार में नए दस्तावेज भी जुड़ जायेंगे और आपका आधार भी अपडेट हो जायेगा
Important Links
Aadhar Update Online | Click here |
Official Website | Click here |